Document

Welcome 3 Teaser: अक्षय ने ‘वेलकम 3’ का मजेदार टीजर किया जारी, रिलीज डेट भी की अनाउंस

Welcome 3 Teaser: अक्षय ने ‘वेलकम 3’ का मजेदार टीजर किया जारी, रिलीज डेट भी की अनाउंस

Welcome 3 Teaser: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। हमेशा से अलग-अलग वजहों से चर्चाओं में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को ट्रीट देते हुए अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा कर दी है।

kips1025

बता दें कि जहाँ जन्मदिन के मौके पर मौके पर अक्षय को फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं, वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने जन्मदिन के मौके आज फिल्म वेलकम टू द जंगल  (Welcome 3 Teaser) की घोषणा कर ट्रीट दी है। अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल का ऐलान खास अंदाज में किया गया है। इस फिल्म के टीजर अनाउंसमेंट में कई बॉलीवुड कलाकार नजर आ रहे हैं

अक्षय ने अपनी पॉपुलर फिल्म ‘वेलकम 3’ के तीसरे पार्ट यानी ‘वेलकम टू जंगल’ (Welcome 3 Teaser) की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो काफी मजेदार है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘वेलकम टू जंगल’ की पूरी स्टारकास्ट का परिचय दिया गया है।

फिल्म में नजर आएंगे बड़े-बड़े कलाकार .
इस वीडियो में फिल्म के कलाकार सेना की वेशभूषा में एक साथ ‘वेलकम’ का टाइटल सॉन्ग परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को परफॉर्म करने का उनका तरीका बेहद अलग और मजेदार है। ‘वेलकम’ सीरीज में अरशद वारसी और संजय दत्त ने नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह ली है। साथ ही इस वीडियो से अन्य कलाकार भी सामने आए हैं।


वेलकम 3 अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, दलेर मेहंदी, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, रवीना टंडन। लारा दत्ता में एक्टर्स की जबरदस्त फौज देखने को मिलने वाली है।

वेलकम 3 की विशेष घोषणा
अक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ अगले साल क्रिसमस के समय 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल फिल्म में कुल मिलाकर पूरा बॉलीवुड अवतरित होता नजर आ रहा है। फिल्म का 3 मिनट का खास वीडियो इस वक्त खूब ध्यान खींच रहा है।

जल्द शुरू होगी शूटिंग 
Welcome 3 Teaser को जारी करते हुए अक्षय कुमार की वेलकम 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और यह फिल्म अगले साल दिसंबर 2024 क्रिसमस पर रिलीज होगी। वेलकम 3 में इतने सारे कलाकारों के साथ इसमें कोई शक नहीं कि यह फिल्म एक मनोरंजन पैकेज होगी

Welcome 3 Teaser: अक्षय ने ‘वेलकम 3’ का मजेदार टीजर किया जारी, रिलीज डेट भी की अनाउंस
Welcome 3 Teaser

वेलकम 3 में 19 साल बाद दर्शकों के सामने आएगी अक्षय-रवीना की जोड़ी
इस फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ है। लेकिन इस फिल्म में दर्शकों को एक और धमाका देखने को मिलेगा। यानी इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों से रूबरू होगी। फिल्म के प्रमोशन में रवीना और अक्षय लंबे समय बाद एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं।

सामंथा और विजय की कुशी मूवी की समीक्षा

Welcome 3 Teaser: अक्षय ने ‘वेलकम 3’ का मजेदार टीजर किया जारी, रिलीज डेट भी की अनाउंस

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube