कुमारहट्टी 11सितम्बर(नवीन)
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिला सोलन के डगशाई में, बीती रात भगवान कृष्ण के फूलडोल के साथ,शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए, शोभा यात्रा की अगुवाई की। आयोजन में डगशाई सनातन धर्म सभा द्वारा, पूरे शहर में श्री कृष्ण के फूलडोल की परिक्रमा करवाई गई।व राधा कृष्ण की झांकियां निकाली गई। जगह-जगह लोगों द्वारा, भंडारों का भी आयोजन किया गया। इसके बाद स्थानीय बच्चों ने, राधा कृष्ण का रूप धर विभिन्न नृत्य पेश किये। कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत की गई। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस भव्य आयोजन के लिए स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।जिससे आपसी प्रेम भाव बढ़ता है वही नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिलती है। अपनी निधि से विधायक ने आयोजन समिति को, ₹11000 देने की घोषणा की। इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर डगशाई के प्रधान मोहनलाल,कांग्रेसी नेता नवीन सूद,अनहेच के प्रधान मोहन लाल,राजेश ठाकुर,बंटी राणा,स्थानीय सनातन धर्म सभा के सदस्य अजय गोयल, रणवीर संधू, विशाल, राजेश, अमित, धीरज मेहता, अजय मेहता, बिन्नी, सचिन, व अन्य गाने मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।