स्पोर्ट्स डेस्क | 17 सितम्बर
Asia Cup 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team india) ने श्रीलंका (Shri Lanka) को आसानी से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। एशिया कप 2023 के इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।
रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उसे ये फैसला भारी पड़ा। श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम (Team india) ने सिर्फ 6.1 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए ख़िताब को अपने नाम किया।
बता दें कि पहले टॉस जीतकर श्रीलंका के पहले खेलने के बाद फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम Team india) ने इस मामूली से लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
भारत टीम (Team india) की तरफ से शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल ने 6 चौके लगाए तो ईशान ने तीन चौके जड़े। जबकि गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके. वहीं पथुम निसांका 02, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
📸📷 That winning feeling 📷📷 | #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/XF3v8jRqHc
— Prajasatta (@PrajasattaNews) September 17, 2023
इस मैच में श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उनके नाम पर अब वनडे क्रिकेट में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। भारत के खिलाफ अब वनडे फॉर्मेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम पर है। इससे पहले बांग्लादेश के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था। साल 2014 में टीम इंडिया ने मीरपुर में खेले गए वनडे मैच में बांग्लादेश को 58 रनों पर समेट दिया था।
इस मैच में हार के साथ श्रीलंका के नाम पर वनडे फॉर्मेट में अभी तक किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर था, जब साल 2000 में शारजाह में खेले गए फाइनल मैच में वह सिर्फ 54 रन बनाकर सिमट गए थे। वनडे में किसी टीम द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे कम ओवर्स खेलने का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है, जिसमें वह इस मैच में सिर्फ 15.2 ओवरों में सिमट गए।
श्रीलंका टीम का वनडे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सबसे न्यूनतम स्कोर देखा जाए तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 में 43 रन का था। इस मैच में खास बात यह रही की श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सिर्फ कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके. वहीं पथुम निसांका 02, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
IND vs SL: सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 50 रन पर किया ढेर, रचा इतिहास