Document

दलीप ठाकुर ने सम्मानित की विजेता छात्राएं

दलीप ठाकुर ने सम्मानित की विजेता छात्राएं

सुंदरनगर।
जयदेवी जोन की छात्राओं की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सीसे स्कूल ब्रोहकड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके समापन पर समाजसेवी एवं जिला भाजपा प्रवक्ता दलीप ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता छात्राओं को सम्मानित किया।

kips

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर स्कूल प्रबंधन को बधाई दी और अपनी तरफ से 21 हजार रुपये की राशि भेंट की। प्रधानाचार्य अक्षय राणा व एसएमसी प्रधान होशियार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में दलीप ठाकुर ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेना है। इससे अपनी कला को निखारने में मदद मिलती है। अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल गीत में सीसे स्कूल ब्रहोकड़ी ने प्रथम स्थान और सीसे स्कूल पौडा कोठी ने

द्वितीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में उच्च पाठशाला बंदली ने प्रथम और सीसे स्कूल झुंगी ने द्वितीय स्थान पाया। वाद्य संगीत में सीसे स्कूल निहरी ने प्रथम और सीसे स्कूल ब्रहोकड़ी ने द्वितीय स्थान पाया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में करीब 300 छात्राओं ने भाग लिया।

Team India: भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

DAV School Kumarhatti का रनिंग ट्राफी पर कब्जा, बच्चों ने स्कूल का नाम किया रोशन

Chamba News: गढ़ माता जातर मेले का चुराही नाटी के साथ हुआ समापन

IND vs SL: सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 50 रन पर किया ढेर, रचा इतिहास

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube