अमित ठाकुर (परवाणू)
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औध्योगिक क्षेत्र बद्दी (BBN) में एक तेज रफ़्तार ट्रक नें एक बाईक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाईक सवार शक्स की जान चली गई ! यह वाक्या सोलन जिले के रामशहर के समीप नंड का है !
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति बद्दी की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और छुट्टि होने के बाद अपने घर वापस जा रहा था इसी बीच जब बाईक सवार नंड के पास पहुँचा उसी दौरान सामने से आते एक ट्रक नें उस बाईक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी ! टक्कर इतनी भयानक थी की बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई !
इस पूरे घट्ना क्रम का पता चलते ही नालागढ़ पुलिस नें मौके पर पहुंच कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी एवं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है !