प्रजासत्ता ब्यूरो |18 सितम्बर
Himachal News: हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार (Jairam Government) के वित्तीय कुप्रबंधन (Financial Mismanagement)के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने तैयार किया हुआ श्वेत पत्र (White Paper) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) को सौंप दिया है। जिसे सुक्खू सरकार इसी मानसून सत्र के दौरान सदन में रख सकती है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को श्वेत पत्र (White Paper) की प्रति सौंपी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे।
बता दें कि सुक्खू सरकार पूर्व जयराम सरकार (Jairam Sarkar) के पांच साल के कार्यकाल के दौरान वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र लाने जा रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) गठित कर रखी थी। इसमें मंत्री चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह सदस्य थे।