अमित ठाकुर।
आज जिस प्रकार करोना संक्रमण को लेकर पूरे भारत में असुरक्षा का माहौल है उसी बीच एक बहुत बड़ी खबर करोना को लेकर परवाणू से आई है ! सूत्रों से पता चला है की आज परवाणू नगर में एक साथ 29 करोना संक्रमित मामले सामने आऐ जिसमें से 21 मामले टकसाल गाव से आए है !
आज कसौली क्षेत्र के SDM संजीव कुमार धीमान नें एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है की परवाणू के जिस क्षेत्र से यह करोना के मामले सामने आएं है उन्हें दो माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन में बांटा गया है !
पहला माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन नई पंचायत ghar से लेकर प्रभु नाथ वार्ड नंबर 12 जिसे पूरी तरह से घेरे में लेकर लोक कर दिया है और उसी प्रकार दूसरा माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन आईशर के नज़दीक लगते विजय लक्ष्मी आवास जो वार्ड नंबर 12 से लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूल टकसाल तक इस पूरे क्षेत्र कों पूर्ण रूप से लोक कर दिया गया है ! इन दोनों माइक्रो कन्टोन्मेन्ट ज़ोन को कब तक सील रखा जाएगा इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है !
अब देखना यह होगा की इस सब के इलावा और कितने लोग आगे करोना संक्रमित पाए जाते है और कितने लोग बीते दिनों इन सब के संपर्क में आएं है !