Document

Bilaspur News: चिट्टा के आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से किया हमला, पीठ पर दांतों से काटा

Bilaspur News: attacked on police constable

बिलासपुर | 21 सितम्बर
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत टांडा लवाणा कस्बे में चिट्टा के आरोपी द्वारा हिमाचल पुलिस की टीम के कांस्टेबल पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में घायल पुलिस कांस्टेबल के सिर में चार टांके लगे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले पुलिस तो पुलिस कांस्टेबल के सिर पर पत्थर से वार किया। फिर उसकी पीठ पर दांतों से काटा।

kips1025

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम टांडा लवाणा क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सामने से एक व्यक्ति जा रहा था। व्यक्ति अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ तो पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया।

आरोपी पर दर्ज हैं 13 मामले: पकडे गए आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से हमला कर दिया और भागने की कोशिश की। इस दौरान व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल की पीठ पर दांतों से काट दिया। तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से 1.12 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सोमनाथ उर्फ सोनू निवासी लवाणा टांडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी पर इससे पहले भी करीब 13 मामले दर्ज हैं।

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी को चिट्टा सहित काबू कर लिया गया है। मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले यह आरोपी जाहु कस्बे में रात को एक दुकान की दीवार तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो उसने पुलिस कर्मी पर मीट काटने वाले टोके से हमला किया था। उस दौरान भी पुलिसकर्मी के शरीर पर कई टांके लगे थे।

पतलीकूहल में युवक की हत्या, टैक्सी स्टैंड के पास फेंका शव

शिमला में 25 सितंबर को भाजपा का विशाल धरना प्रदर्शन

iPhone 15 Pro Max: iPhone 15 Series प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध

जगत सिंह नेगी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-पकवानों और पहनावे की तारीफ करने वाले आपदा में अपना घर भूले

Shimla CBI Raid: टेनिस कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शिमला में CBI की दबिश

Bilaspur News: चिट्टा के आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से किया हमला, पीठ पर दांतों से काटा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube