मंडी | 23 सितंबर
Mandi News: हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से काम करे। यह बात सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर कही। राकेश जम्वाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर सिविल अस्पताल (Sundernagar Civil Hospital) का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार रोबोटिक सर्जरी की बात कर रही है जो प्रदेश सरकार का एक अच्छा कदम है लेकिन प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा हॉस्पिटल होना चाहिए जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
ये भी पढ़ें! :-Himachal News: हिमाचल में अगले साल से सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन हो जाएगा अनिवार्य
राकेश जम्वाल ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर (Point of Order) के तहत पूछे गए सवाल में प्रदेश सरकार से पूछा कि सुंदरनगर सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine) को चलाने के लिए एक तकनीशियन व डॉक्टर (Technician and Doctor) कब मुहैया करवाया जाएगा।
इसके अलावा नेरचौक में बीते पांच माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई लाइफ स्पोर्टिंग एम्बुलेंस (Life Sporting Ambulance) को अब तक ठीक क्यों नहीं करवाया गया है जबकि नेरचौक से चंडीगढ़ जाने के लिए एक मरीज को 30 से 35 हजार रुपए ख़र्च करने पड़ते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस एम्बुलेंस को जल्द ठीक करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें! :-Himachal: भाजपा नेताओं का सुख की सरकार पर हमला, कांग्रेस को बताया छलावे की सरकार
राकेश जम्वाल ने सदन में पूछा कि सुंदरनगर सिविल हॉस्पिटल परिसर में डॉक्टरों व अस्पताल स्टाफ के लिए 10 करोड़ की लागत से रेजिडेंस बनाया जा रहा है लेकिन कुछ महीनों से इसका कार्य बन्द पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बजट न होने के चलते यह कार्य रुका हुआ है। उन्होंने सरकार से पूछा कि कब कार्य के लिए बजट मुहैया करवाया जाएगा ताकि इमरजेंसी में मरीजों के लिए डॉक्टर उपलब्ध हो सकें।
राकेश जम्वाल ने कहा कि पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार के समय कोरोना काल में स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर करने का काम किया जिसमें सुंदरनगर सिविल अस्पताल में भी सुविधाओं को बढ़ाया गया है। कोरोना काल में यहां पर ऑक्सीजन प्लांट खोला गया ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो।
ये भी पढ़ें! :-अपनी अपकमिंग फिल्म Mission Raniganj लेकर चर्चा में बने हुए है AKSHAY KUMAR
इसके अलावा अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको तकनीक की सुविधा प्रदान की गई ताकि लोगों आंखों के इलाज के लिए कांगड़ा या निजी अस्पताल में न जाना पड़े।उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 21 कर दी गई। जिसके लाभ आज सुंदरनगर व आसपास क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें! :-New Parliament Building: जयराम के कमेंट पर भड़के जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को सुविधाएं देने के लिए रोटरी क्लब ने आई हॉस्पिटल खोलने की पेशकश की जिसके लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने जमीन उपलब्ध करवाई ।अस्पताल के भवन निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च होने थे जो रोटरी के लिए सम्भव नहीं था तो एक दानी सज्जन NRI अंबा प्रसाद जी ने ढाई करोड़ रुपए देने की घोषणा की जिसके बाद उसका पैसा भी लगातार भेज रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि PHC बांदली,PHC पौराकोठी और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल सुंदरनगर को नोटिफाई किया जाए। जम्वाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एक ऐसा अस्पताल सुदृढ़ किया जाए जहां सब तरह की सुविधाएं लोगों को मिल सके।