शिमला | 24 सितम्बर
Himachal News: हिमाचल की नन्हीं बेटियों ने गुल्लक तोड़कर आपदा राहत कोष में दान दिया है। जानकारी अनुसार लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल, शिमला की दो नन्हीं छात्राओं सातवीं कक्षा की अहाना वर्मा और दूसरी कक्षा की जिया वर्मा ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट कर क्रमशः 10229 रुपये और 9806 रुपये का योगदान दिया।
Himachal News: मुख्यमंत्री की माता ने 50 हजार, उप-मुख्यमंत्री ने 16.73 लाख रुपये आपदा राहत कोष में दिया अंशदान
मुख्यमंत्री ने इन दोनों के इस अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में अपना योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन नन्हीं बेटियों का यह प्रयास हिमाचल के लोगों की जीवटता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है और समस्त समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।बता दें कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष- 2023 में अब तक 180 करोड़ रुपये की धनराशि जमा हो चुकी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद भी अपनी निजी खातों से 51 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत में दी है।
Himachal News: हिमाचल में अगले साल से सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन हो जाएगा अनिवार्य