चम्बा | 28 सितम्बर
Chamba News: चम्बा जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार 2 लोगों से 663 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान होशियारा (45) पुत्र किशन चंद गांव वालुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह और दूसरे व्यक्ति की पहचान रोहित मेहरा (29) पुत्र रंजीत मेहरा निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।
Chamba News: HRTC बस में सवार 2 लोगों से पकड़ी 663 ग्राम चरस

