Document

परवाणू के सामाजिक कार्यकर्ता तरुण गर्ग नें सभी राजनीतिक दलों से की मदद की अपील

परवाणू के सामाजिक कार्यकर्ता तरुण गर्ग नें सभी राजनीतिक दलों से की मदद की अपील

अमित ठाकुर – परवाणू
हिमाचल में एवं समूचे भारत और विश्व में आज करोना फ़ेस दो ने जिस प्रकार भयंकर आतंक फ़ैलाया है एवम दिन प्रतिदिन नये करोना सँक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण आज हिमाचल में भी हर रोज़ करोना से संक्रमितों की गिनती बढ़ती जा रही है ! वहीं परवाणू शहर और परवाणू के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों से भी आये दिन नये करोना के केस परवाणू अस्प्ताल में आ रहे है जिसको देखते हुए परवाणू के समाजसेवी एवं बिजनसमैन तरुण गर्ग ने अपनी और अपने संगठन की और से जनता की बहुत मदद की और अभी भी दिन रात सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं !

kips1025

समाजसेवी तरुण गर्ग नें प्रजासत्ता न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा समस्त राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों से अपील की गई, कि वह जिस प्रकार मतदान के दिन मतदान केँद्रो या बूथ के बाहर हर दल का नेता टेंट लगाता है, वैसे ही अस्पताल के बाहर सभी दलों के लोगों को टेंट लगाने चाहिए वो यदि चाहें तो अपने दल के नेता का फोटो और चुनाव चिह्न भी लगायें और जितना हो सके वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों की पेयजल, जूस, चाय-दूध, भोजन व अन्य ज़रूरी सामान की मदद करते हुए अपना राजनैतिक एवं इँसानियत का धर्म निभाएं, एवं जनता और समाज का दिल जीतें ! आज सभी को एकजुट होनें की आवश्कता है तभी इस भयंकर स्थिति से निपटा जा सकता है !

समाजसेवी तरुण गर्ग ने बातचीत के दौरान कहा की समस्त राजनीतिक दल कृप्या इस करोना काल में एक दूसरे के साथ जनहित और जनसेवा के लिए मिलजुल कर काम करें एवं अपनी और अपने दल की और से एक नया आदर्श स्थापित करें ! इस करोना के दौर में समाजसेवी तरुण गर्ग नें परवाणू के बड़े बड़े उधमियों को भी मदद के लिए आगे आनें की अपील की !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube