Document

सुन्दरनगर: दुर्गम पंचायत सेरी कोठी की रोशनी ठाकुर AIIMS भुवनेश्वर उड़ीसा में बनी नर्सिंग ऑफ़िसर

सुन्दरनगर: दुर्गम पंचायत सेरी कोठी की रोशनी ठाकुर AIIMS भुवनेश्वर उड़ीसा में बनी नर्सिंग ऑफ़िसर

विजय शर्मा | सुंदरनगर
मंडी जिला के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम पंचायत सेरी कोठी के छोटे से गांव खील की रोशनी ठाकुर उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित AIIMS में बतौर नर्सिंग ऑफ़िसर (Nursing Officer) अपनी सेवाएं देंगी। रोशनी का सपना बचपन से ही मेडिकल फ़ील्ड में जाकर लोगों की सेवा करने का था। जिसको वह AIIMS भुवनेश्वर में बतौर नर्सिंग ऑफ़िसर चयनित होकर पूरा करने जा रही हैं।

kips1025

रोशनी ठाकुर ने जमा दो तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रिकोंगपिओ किन्नौर से उतीर्ण की तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग तक की पढ़ाई शिवालिक नर्सिंग संस्थान शिमला से पूरी की। रोशनी की माता प्रेम कुमारी तथा पिता मस्त राम चौहान वर्तमान समय में निदेशालय उद्यान एवं बागवानी विभाग शिमला में कार्यरत हैं। रोशनी की छोटी बहन रजनी भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रहीं हैं औऱ अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

रोशनी ने मीडिया के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा कि उनकी इस उपलब्धि का सारा श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास जताया औऱ इस मुक़ाम तक पहुंचने में साथ दिया। रोशनी के AIIMS में नर्सिंग ऑफ़िसर (Nursing Officer) बनने पर परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है कि उनके इस छोटे से क्षेत्र की बेटी देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में सेवायें देंगीं।

रोशनी का सन्देश
रोशनी ने सभी के लिए एक संदेश दिया है कि वह बेटियों पर भी भरोसा रखें उन्हें भी पढ़ाएं और स्वयं को साबित करने का जरूर अवसर दें।

AIIMS Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 62 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube