Document

विज्ञान एवं गणित क्लब द्वारा पट्टा मेहलोग स्कूल में लगाई प्रदर्शनी

Solan News:

पट्टा मेहलोग|
Solan News: शिक्षा खंड पट्टा महलोग के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा महलोग में विज्ञान एवं गणित क्लब का गठन किया गया, जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सोनिया काला ने बताया कि गठन के बाद क्लब के छात्रों ने विज्ञान व गणित विषयों पर चार्ट व मॉडल तैयार कर इसको विद्यालय में प्रदर्शित किया गया।

kips1025

गणित क्लब के अध्यक्ष माया दत्त शर्मा व सदस्य विजय कुमारी व विनोद राणा के मार्गदर्शन में नवमी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया । विज्ञान क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता सदस्य मोनिका ठाकुर, चंद्रभागा ठाकुर व मीना कुमारी ने विज्ञान विषय पर आधारित प्रदर्शनी के लिए बच्चों को मार्गदर्शन किया।

बच्चों द्वारा गणित में त्रिकोणमिति पर विभिन्न मॉडल तैयार किये व विज्ञान में इको फ्रेंडली फार्मिंग इको टूरिज्म जैसे विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके बाद स्कूल स्तर पर दो-दो प्रदर्शनियां खंड स्तर के लिए निर्णायक कमेटी द्वारा चयनित की गई। बच्चों में दीपावली वर्मा, संजना, दीक्षित, अर्जुन, घनश्याम, हरप्रीत व अन्य सभी विज्ञान विषय के विद्यार्थियों ने इसमें उत्सुकता पूर्वक भाग लिया। स्कूल प्रबंधन समिति से हरि सिंह वर्मा व पंचायत प्रधान रंजना कश्यप वह अन्य लोगों ने छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का खूब सराहा की सराहना की।

Solan News: नकली पुलिस अधिकारी बनकर बद्दी के मिठाई विक्रेता से 3,000 रुपये की ठगी

Numerologist’s Prediction: हिमाचल के जाने माने अंक विशेषज्ञ की भविष्यवाणी, सीएम सुक्खू को अपनों से धोखा मिलने के बन रहे है योग

Solan News: दर्दनाक हादसा! बरोटीवाला में बस के नीचे आने से महिला की मौत

Government Jobs: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में नॉन टीचिंग स्टाफ के 32 पद, ऑनलाइन आवेदन मांगे

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube