Document

Shimla News: शिमला के मंदिर में महिला से छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, महिला और उसके पति पर भी FIR दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

शिमला |
Shimla News: राजधानी शिमला में पुजारी पर महिला से अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल जिस महिला ने एक मंदिर के पुजारी पर अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे, पुलिस ने उस महिला के खिलाफ मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है।

kips1025

थाना प्रभारी बालूगंज दीपक ने बताया कि पुजारी विनोद शर्मा की मेडिकल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुजारी ने महिला और उसके पति पर मिलकर डंडे से पिटाई करने के आरोप लगाये हैं।

बता दें कि बीते दिनों राजधानी के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसमें मंदिर के ही पुजारी पर ही अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना बालुगंज थाना के तहत संकट मोचन क्षेत्र में पेश आई। पुलिस के मुताबिक महिला मंदिर में दर्शन करने गई थी। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। अभद्र भाषा का भी आरोप लगाया है। बालूगंज थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।

NIA Raid: कनार्टक और महाराष्ट्र में NIA की रेड, 40 ठिकानों पर चल रही छापामारी

Shimla News: एचआरटीसी बस में चिट्टे की खेप ले जा रहे चार गिरफ्तार, 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद

Kangra News: पंजाब से चोरी हुए तीन बाईक हिमाचल के धमेटा से बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories