Document

Breaking News: परवाणू के नशा निवारण केंद्र से शीशे तोड़कर भागी युवतियां, संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

Breaking News:

Breaking News: परवाणू का एक और नशा निवारण केंद्र सवालों के घेरे में आ गया है। बीती रात नशा निवारण केंद्र में उपचाराधीन एक दर्जन के करीब युवतियां खिड़कियों के शीशे तोड कर भाग गई है। केंद्र से भागी युवतियों ने नशा निवारण केंद्र के संचालकों व कर्मचारियों पर उन्हें नशा परोसने व मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

kips1025

बताया जा रहा है कि कई युवतियों ने नशा निवारण केंद्र से भाग कर नजदीकी घरों की शरण ले ली है। केंद्र में उपचाराधीन अधिकतर युवतियों पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक परवाणू में चलाए जा रहे एक नशा निवारण केंद्र में 17 युवतियां उपचाराधीन है। शनिवार को अधिकतर युवतियां केंद्र में लगी खिड़कियों के शीशे तोड कर भाग गई। बताया जा रहा है कि केंद्र के भीतर केवल तीन युवतियां ही है, जबकि अन्य युवतियां गायब है। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से अभी बच रही है। केंद्र के भीतर भी किसी को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बता दे कि कुछ समय पहले परवाणू के एक अन्य नशा निवारण केंद्र पर उपचाराधीन युवकों को नशा करवाने के आरोप लगे थे। केंद्र में उपचाराधीन एक युवक ने केंद्र के भीतर कर्मचारियों के नशा करने का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था, उसके बाद केंद्र के बाहर हंगामा हो गया था। सरकार ने इस केंद्र को बाद में बंद कर दिया था। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारिया भी हुई थी। यह मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक अन्य नशा निवारण केंद्र पर ऐसे ही आरोप लगे है।

Sukhdev Singh Gogamedi Shooters Arrested: Breaking News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले शूटर्स चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube