प्रजासत्ता|
हिमाचल में पता नहीं भाजपा सरकार के दिन खराब चल रहे हैं या फिर समां ही खराब है कि भाजपा की लोकप्रियता की नदी विवादों का सैलाब बन कर अब सियासी खतरे के निशान से ऊपर बहने शुरू हो गई है| कांगड़ा के एक भाजपा नेता का कॉल रिकार्डिंग का ऑडियो क्या वायरल हुआ तो कांगड़ा में सियासी हलचल शुरू हो गई|
दरअसल सोशल मीडिया जिला कांगड़ा के खंड स्वास्थ्य अधिकारी फतेहपुर डाक्टर आरके मेहता के साथ फतेहपुर के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कृपाल परमार के बीच मोबाइल फोन पर हुई बात का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें भाजपा नेता स्वास्थ्य अधिकारी को धमका रहे है| वायरल ऑडियो में परमार राजा के तालाब स्थित एक निजी अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर की स्थिति के बारे में पूछ रहे थे। इसी बीच उन्होंने आपा खो दिया। यही नही भाजपा नेता ने कोविड सेवा में लगे भवनों को ही आग के झोंकने की ही धमकी दे डाली।
स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ के साथ हुई बातचीत के वायरल ऑडियो में भाजपा नेता सरेआम अभद्र भाषा और गालियों के साथ धमकी दे डाली कि,” लोगों ने फूक देणा आपका दफ्तर भी । स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ के साथ अभद्रता करते भाजपा नेता यह भूल गए कि हैल्थ महकमा भी इन्ही की सरकार चला रही है । नेता जी,को यहाँ समझना होगा कि अगर इन्हीं को आग के हवाले करने की धमकियां देंगे तो इलाज कौन करेगा ?
कोरोना हालात में भाजपा की हालत और खराब हो रही है। वहीँ भाजपा के नेता उन प्रबंधों और प्रबंधन करने वाले लोगों की खाट खड़ी करने की धमकी दे रहे हैं, जिनकी वजह से कोविड पेशेंट्स को इलाज के लिए खाट मिल रहीं हैं।
हकीकत यह भी है कि कांगड़ा में जिस तरह से कोविड फैल रहा है,उसी तरह से जनता में सरकार के खिलाफ अलगाव भी बढ़ रहा है। रही-सही कसर ऐसे नेता पूरी कर दे रहे हैं। वायरल ऑडियो, कोरोना वायरस की तरह जनता के दिलोदिमाग में पसर रहा है। जनता को इलाज की जरूरत है,आपकी सियासी कलहों से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा को वक्त रहते सम्भलना होगा, नहीं तो आज जो कोरोना विस्फोट हो रहे हैं वह कल को वोट विस्फोट में तब्दील होकर मिशन रिपीट की भी धज्जियां उड़ा सकते हैं …