प्रजासत्ता|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरभाष के माध्यम से उनसे प्रदेश में कोविड-19 स्थिति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे प्रदेश में कोविड-19 मामलों, ऑक्सीजन, बिस्तर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, टीकाकरण और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए हर संभव उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के वर्तमान ऑक्सीजन कोटे को 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश के लिए अतिरिक्त आॅक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने पहले से ही केन्द्र सरकार को प्रदेश के लिए 5000 डी-टाईप और 3000 बी-टाईप सिलेण्डर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रदेश को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है ताकि 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण अभियान आरम्भ किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को उन जिलों में ध्यान केन्द्रित करने का सुझाव दिया जहां पाॅजिटिविटी दर अधिक है और मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है।