पूजा मिश्रा |
Dry Day Movie Ka Halla Macha Song: जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगांवकर स्टारर हिंदी ओरिजिनल फिल्म ड्राई डे एक शानदार रिलीज वीक के लिए तैयार है। इस फील-गुड फिल्म काh मूड सेट करते हुए फिल्म का पहला गाना ‘हल्ला मचा’, जो एक जबरदस्त होली गीत भी है, आज रिलीज़ कर दिया गया है।
इस गाने को देव नेगी और अकासा सिंह की गतिशील जोड़ी ने अपनी आवाज के जादू से सजाया हैं और संगीत जावेद-मोहसिन द्वारा रचित हैं, जबकि इस गाने को दानिश साबरी ने लिखा हैं।
Watch here: https://youtu.be/O5LXhnezlZk
सौरभ शुक्ला द्वारा निर्देशित और अमेज़न स्टूडियो के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, ‘ड्राई डे’ में जितेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर 22 दिसंबर को हिंदी में प्रीमियर होगी। इसके साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब्ड वर्जन भी जारी होगा।
देश के लिए टेस्ट मैच खेलने वाली हिमाचल की दूसरी क्रिकेटर बनीं Renuka Singh Thakur