Document

Hamirpur News: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत, गोली मारने वाला गिरफ्तार

Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

हमीरपुर |
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के भोरंज उप मंडल की बडैहर पंचायत के सीर खड्ड के किनारे एक शिकारी की गोली लगने से मुख्य शिकारी (Huntsman Shot Dies) की मौत हो गई है। इस घटना से भोरंज क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान बलवीर सिंह (55) पुत्र मरचू राम निवासी बड़ैहर तहसील भोरंज के रूप में हुई है।

kips1025

बताया जा रहा है कि शिकारियों ने मंगलवार दोपहर बाद को शिकार करने के लिए क्षेत्र में सूअर को घेरा डाला हुआ था। इस क्षेत्र में जंगली सूअर बढ़ी संख्या में झाड़ियों में रहते हैं। ऐसे में जंगली सूअर को मारने के लिए शिकारी ने गोली चलाई। इसकी चपेट में बलवीर सिंह आ गया।

शिकारी की गोली मृतक के शरीर को आर-पार कर गई है और सिर पर गोलियां लगने से वहां पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर बाद की है। शिकारियों में मृतक का भाई व गांव के 10 से 15 शिकारी उसके साथ थे।

घटना की सूचना मिलते ही जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैब सिंह मौके पर पहुंच कर गए हैं और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। शिकारियों में मृतक का भाई व गांव के 10 से 15 शिकारी उसके साथ थे। घटना की सूचना मिलते ही जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैब सिंह मौके पर पहुंच कर गए हैं और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है।

Una News: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही ट्रैवलर में अचानक लगी आग

Deputy Speaker in Himachal Assembly: श्रीरेणुकाजी से 3 बार के विधायक विनय कुमार बने हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

Solan News: सोलन में तानाशाही , बिना नोटिस तोड़ रहे भवन : तोमर

Hamirpur News: एचआरटीसी और निजी बस में टक्कर, बाल-बाल बची सवारियां

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube