Document

क्रिकेट की दुनियां में चमक रहा हिमाचल का सितारा अर्जुन

हिमाचली क्रिकेटर अर्जुन

कपिल/ज्वालामुखी
◆आलराउंडर परफार्मेंस से बनाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जगह
◆मन्नत पूरी होने पर विजय हजारे ट्राफी खेलने के बाद अपने घर ज्वालामुखी पंहुचा क्रिकेटर

कहावत है कि ‘पूत के पांव पालने मे’ ही दिख जाते हैं। यह शब्द उस हरफनमौला क्रिकेट खिलाडी पर बिल्कुल स्टीक वैठते हैं जिसने अपने माता पिता की अंगूली पकड कर चलने की उम्र में अपने हाथ मे क्रिकेट बैट पकड लिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हिमाचल के जिला कांगड़ा में मां ज्वाला की नगरी में रहने वाले पिता प्रवीण शर्मा मां मधु शर्मा के घर जन्मे बाएं हाथ के बल्लेबाज व स्पिन गेंदबाज आलराउंडर क्रिकेट खिलाडी अर्जुन शर्मा ने यह करिश्मा कर दिखाया है। उन्होंने हाल ही में कलकत्ता में विजय हज़ारे रणजी ट्रॉफी के मैच में बंगाल बनाम सर्विसिज मैच में आलराउंडर परफोर्मेंस को कॉमेंटेटरों ने भी सराहा।

kips1025

अर्जुन शर्मा ने बताया कि उन्होंने माँ ज्वाला से मन्नत मांगी थी कि जब वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो माँ ज्वाला के चरणों में हाजिरी लगाएंगे। वहीं कोरोना का असर क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी हुआ है। कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं स्थगित हो गयी है।

मां बोली आईपीएल और इंडिया टीम में अपने वेटे अर्जुन को देखने का है सपना
अर्जुन की माता मधु शर्मा ने बताया कि 10 वर्ष की उम्र में वह धर्मशाला क्रिकेट अकेडमी में अर्जुन को छोडने गई तो रो रो कर उनका बुरा हाल था वह अपने वेटे को पढाई करवाकर बडा अफसर बनाना चाहती थी लेकिन पिता प्रवीण शर्मा के मार्गदर्शन व मां ज्वाला के आर्शीवाद से नियती को कुछ और ही मंजूर था और क्रिकेट की दुनिया में अर्जुन ने कदम रखा और एयर फोर्स की सर्विसिज़ की टीम से फर्स्ट क्लास किक्रेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। जल्द ही आईपीएल और इंडिया टीम में अर्जुन अपने प्रदर्शन से पंहुचे यही सपना जिसकी मां ज्वाला से दुआ मांगी है।
अर्जुन का बेहतरीन रिकार्ड
वर्ष 2006 में एचपीसीए धर्मशाला में क्रिकेट अकेडमी से शुरुआत हुई।
वर्ष 2010-11-12 में विजय मर्जेंट नैशनल अंडर 16 में मात्र 6 मैचों में 17 विकेट लेकर एचपीसीए का नाम रौशन किया।
वर्ष 2011-12-13 में बीसीसीआई स्पैशिलिस्ट अकेडमी में पहली बार चुना गया।
वर्ष 2013-14 में पहली बार सईयैद मुश्ताक अली रणजी ट्राफी टी 20 के लिए चुना गया।
वर्ष 2014-15 में बीसीसीआई जोनल क्रिकेट अकेड़मी में चुना जाना गर्व की बात रही।
वर्ष 2014-15 में कैप्टन अंडर 19 विनू माकंड ट्राफी वन डे और कूच बिहार ट्राफी हिमाचल
टीम रहे।
वर्ष 2014-15 में दूसरी बार सईयैद मुश्ताक अली रणजी ट्राफी टी 20 एचपीसीए टीम
वर्ष 2015-16-17 कर्नल सी के नायडू ट्राफी अंडर 23 में प्रवेश किया।
वर्ष 2016-17 वर्ल्ड कप टी 20 विद ओमान हांगकांग और जिमबाबे धर्मशाला में प्रैक्टिस मैच
खेले
वर्ष 2016-17 कैप्टन ऑल इंडिया जे पी अत्रे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट टीम हिमाचल
वर्ष 2017-18 कैप्टन कर्नल सी के नायडू ट्राफी अंडर 23
वर्ष 2017 में अर्जुन शर्मा ने एयर फोर्स में ज्वाईनिंग की है।
वर्ष 2018-19 में डेब्यू मैच सर्विसिज की टीम से रणजी ट्राफी विजय हजारे के लिए खेला।
वर्ष 2018-19 में टी 20 सईयैद मुश्ताक अली ट्राफी में भी सर्विसिज की टीम से डेव्यू मैच
खेला। वर्ष 2019-20 में अर्जुन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल में खेलते हुए डेब्यू मैच सर्विसिज़ के लिए खेला
वर्ष 2021 में सर्विसिज की टीम से विजय हजारे ट्राफी में बंगाल की टीम के खिलाफ मैच खेला जिसमें आलराउंडर परफार्मेंस को कमेंटेटर ने भी सराहा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube