हमीरपुर|
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत चकमोह गांव में अग्निकांड (Fire in Hamirpur) की एक घटना के कारण तीन भाइयों का मकान जलकर राख हो गया। जिसके बाद सर्दी के इस मौसम में परिवार खुले असमान के निचे रहने को मजबूर हो गया है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार, ज्ञानचंद और ठाकुरदास तीन भाई दो मंजिला कच्चे मकान में अपना जीवन यापन कर रहे थे बिती रात करीब 9:30 बजे जब गांव के सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तो अचानक से धुएं के साथ आग की लपटे मकान से निकलने शुरू हो गई।
परिवार ने आग लगने की जानकारी के बाद मदद के लिए शोर मचाया गया तो गांव के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया। लेकिन तंग रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी घटनास्थल तक ना पहुंच सकी तथा छोटी गाड़ीद्वारा वहां पहुंच कर आज पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखा हुआ सामान जलकर रख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल प्रभावितों को ढांढस बढ़ाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे। प्रशासन की तरफ से एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा द्वारा प्रभावितों को 10 हजार रू प्रत्येक की फौरी राहत के अलावा कंबल बांटे गए तथा 20 दोनों का राशन देने की घोषणा की गई।