Document

हाईकोर्ट के निर्देश पर DGP कुंडू को बदलना सरकार की मजबूरी बना, अब इन्हें दी जा सकती है नए DGP की जिम्मेदारी

Himachal New DGP , IPS Sanjay Ratan Ojha, IPS Satwant Atwal, Sanjay Kundu

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal New DGP: कारोबारी निशांत शर्मा विवाद में उलझे हिमाचल के पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू को हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले के बाद बदलना सरकार की मजबूरी बन गया है। ऐसे में सुक्खू सरकार ने नए डीजीपी की तलाश शुरू कर दी है। देखने वाली बात यह होगी कि सुक्खू सरकार अब किसे इस पद पर तैनाती देगी। सूत्रों की माने तो इस पद में लिए दो नाम एसआर ओझा (IPS Sanjay Ratan Ojha) और सतवंत अटवाल (IPS Satwant Atwal) का नाम सबसे आगे है।

kips1025

हालांकि इस सूची में डेपुटेशन से एक महीने पहले ही लौटें 1989 बैच के सीनियर IPS एवं DG जेल एसआर ओझा पुलिस विभाग के नए मुखिया बनाए जाने की संभावनाएं ज्यादा है। सचिवालय में उनकी ताजपोशी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

बता दें कि  पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहते हुए संजय कुंडू को पद से हटाने और उनके खिलाफ जांच कराने की मांग पूर्व भाजपा सरकार से करती रही, लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद एक साल तक डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को बदला ही नही गया। हालांकि अप्रैल 2024 में उनकी सेवानिवृति हो जायेगी। लेकिन उससे पहले ही कारोबारी निशांत शर्मा मामले में उलझने के बाद हिमाचल हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उन्हें पद से हटाना सरकार की मजबूरी बन गया है।

ऐसे में अब डीजीपी पद के लिए संजय रत्न ओझा का नाम चर्चा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा को सरकार ने अभी डीजी जेल लगाया है। हिमाचल कैडर के 1989 बैच के सीनियर IPS एसआर ओझा 5 साल तक सेंटर डेपुटेशन पर रहे हैं। संजय कुंडू और एसआर ओझा दोनों ही 1989 बैच के IPS है। संजय कुंडू अप्रैल 2024 और एसआर ओझा मई 2025 में रिटायर होंगे। ओझा हिमाचल में जॉइनिंग दे चुके हैं, उन्हें DG जेल लगाया गया है।

सीनियोरिटी के आधार पर देखा जाए, तो संजीव रंजन ओझा (IPS Sanjay Ratan Ojha) ही सबसे वरिष्ठ अधिकारी की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि संजय कुंडू को हटाने के बाद संजीव रंजन ओझा ही हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (Himachal New DGP) होंगे। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि सुक्खू सरकार इस फैसले में बदलाव करे और सतवंत अटवाल को यह जिम्मेदारी सौंपे,  क्योंकि इससे पहले अगस्त के महीने में जब पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू छुट्टी पर गए थे, तो आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल (IPS Satwant Atwal) को ही कार्यकारी पुलिस महानिदेशक का जिम्मा दिया गया था।

Himachal New DGP:  हाईकोर्ट के निर्देश पर DGP कुंडू को बदलना सरकार की मजबूरी बना, अब इन्हें दी जा सकती है नए DGP की जिम्मेदारी

BREAKING NEWS: डीजीपी और कारोबारी विवाद: हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, DGP-SP कांगड़ा को पदमुक्त करने के आदेश

Indian Army Launch Offensive Against Terrorist in JK: राजौरी-पुंछ में दहशतगर्दों की तलाश में सेना ने बनाया नया प्लान

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube