शिमला |
Himachal News: सीएम सुखविंदर सुक्खू ने नए साल पर राज्य में घूमने आए शराबी पर्यटकों की मौज कर दी है। एक तरफ तो प्रदेश में अगामी कुछ दिनों तक शराब सेवा 24 घंटे खुली रखने का निर्णय लिया गया, वहीं नशे में धुत पर्यटकों को पुलिस को जेल नहीं बल्कि वापस होटल पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं, जिसके बाद बाद शराबी पर्यटकों का मजा दोगुना हो जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नशे में धुत पर्यटकों को पुलिस जेल नहीं बल्कि वापस होटल पहुंचाएगी। इसी के साथ सीएम सुक्खू ने कहा कि वह राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। अपने बयान में सीएम सुक्खू ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश आने वाले पर्यटक अगर ज्यादा झूम जाए, तो उसे हवालात की सैर नहीं करवानी है। उसको उसके होटल में छोड़ना है और आराम से उसको सुलाना है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पर्यटकों को यह एहसास नहीं होना चाहिए कि वह इंजॉय करने आए थे और हवालात की सैर कर रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस-न्यू ईयर की छुट्टियों वाले हफ्ते के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। विनाशकारी बाढ़ के कारण आर्थिक नुकसान से जूझ रहे राज्य का टारगेट अपनी पर्यटन क्षमता का लाभ उठाना है। इसी के साथ सीएम सुक्खू ने कहा, “हम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमने होटल, ढाबा और रेस्तरां खोले हैं, जो 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक 24 घंटे काम करेंगे। ताकि पर्यटकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।”