प्रजासत्ता |
Himachal News : हिमाचल सरकार राजस्व संबंधी कामों को तेजी देने के लिए रिटायर पटवारी, कानूनगो और नायब तहसीलदार को दोबारा काम दे रही है। इस बारे में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। हिमाचल में रिटायर हो चुके नायब तहसीलदार, पटवारी और कानूनगो को अब दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा।
बता दें कि राजस्व विभाग की तरफ से यह मामला लाया गया सरकार सामने लाया गया, कि राजस्व विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए कुछ समय अवधि के लिए रिटायर पटवारी कानूनगो और नायब तहसीलदार की सेवाएं ली जाए। इससे पहले वर्तमान कर्मचारियों को ही रिलेक्सेशन देकर प्रमोशन देने का प्रस्ताव था, जिस पर वित्त विभाग की आपत्ति के बाद फैसला नहीं हो पाया था।
दरअसल, सरकार का दावा है कि राजस्व विभाग में काफी मामले पैंडिंग है और विभाग के पास मैन पावर नही है। ऐसे में रिटायर्ड लोगों को दोबारा रखा जा रहा है। सरकार की तरफ से दोबारा नौकरी पर काम करवाने के एवज में नायब तहसीलदार को 35 हजार वेतन, कानूनगो को 30 हजार और पटवारी को 25 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। सरकार फिलहाल, इन्हें तीन महीने के लिए नौकरी पर रखेगी। फिर जरूरत के हिसाब से इनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा।