Document

Solan News: धर्मपुर स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

Solan News: धर्मपुर स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

धर्मपुर |
Solan News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में वीरवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस प्रवक्ता व हॉटलियर्स एसोसिएशन के पैट्रन वेद गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम से हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य कमल चौहान व एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने मुख्यातिथि को मॉफलर, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

kips1025

प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि वेद गर्ग ने कहा कि वह 1980 में इस स्कूल से पासआउट हुए थे। उन्होंने विधार्थियों से आहवान किया कि उन्हें जिस भी क्षेत्र में इंटरस्ट हो, उसमें ही जाए। उन्होंने अपनी जेब से स्कूल के शौचालयों के लिए सभी तरह की समाग्री और बच्चों को खेलकूद व संगीत वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए धन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अपने मित्रों के साथ 70 हजार की राशी भी एकत्रित की गई है, जिसे जल्द स्कूल को दिया जाएगा।

इस मौके पर एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार, राजकुमार गर्ग, अवतांश गर्ग, मनमोहन सिंह, एनएस बेदी, रवि सकलानी, बॉबी ठाकुर, सुभाष चौहान, काजल रूद्रपाल, सुनील ठाकुर, अनिल कालरा, विवेक मितल, आशीष गुप्ता, लीलादत्त, धर्मपुर कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र कश्यप, अर्पणा ठाकुर आदि अनेकों मौजूद रहे।

Exclusive! दवाईयों के नकली रॉ मैटीरियल मामले के छीटें सरकार और विभाग के दामन पर

Ram Mandir Ayodhya Inauguration : राम मंदिर के उद्घाटन के साथ पूरा होगा 400 साल पुराना सपना, टेंट में नहीं रहेंगे अब रामलला

Kangra News : उपलब्धि! उमेश्वर राणा हिमाचल पुलिस में बने डीएसपी, ऊना में देंगे अपनी सेवाएं

Bank Frauds in India: RBI की रिपोर्ट में खुलासा, बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़े

Solan News: नकली पुलिस अधिकारी बनकर बद्दी के मिठाई विक्रेता से 3,000 रुपये की ठगी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube