Document

प्रदेश में चिट्टा तस्करी से करोड़ों कमाने वाले शातिर तस्कर को Solan Police ने दबोचा

Solan Police

सोलन |
Solan Police: ज़िला पुलिस सोलन द्वारा जिला में नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 17-12-2023 को सोलन जिला की स्पेशल टीम ने दो आरोपी जो काफ़ी समय से बाहरी राज्य से काफी मात्रा में चिट्टा खरीद करके शिमला के रामपुर और कुल्लू के निरमंड, ब्रॉ आदि एरिया में नौजवानों को बेचने में लगे हुए थे, पर त्वरित कार्यवाही करते हुये इन दोनों आरोपियों सुनील कुमार पुत्र टीकम राम उम्र 24 साल तथा संदीप ठाकुर उर्फ बन्नी पुत्र रोशन लाल उम्र 22 साल (दोनों निरमडं जिला कुल्लू निवासी) को 21 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया तथा इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में अभियोग u/s 21,29 ND&PS Act पंजीकृत किया गया।

kips

दोनों आरोपी को पुलिस हिरासत रिमाँड पर लेकर जाँच की गई जिसमें एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ जिस पर इस मामले में SIT गठित करके जाँच की गई जिसमे पता चला कि आरोपी संदीप पिछले 4 सालों से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है। पूछताछ और अकाउंट डेटेल्स से पता चला कि पिछले कुछ सालों में ही ये 3 किलो से ज़्यादा की चिट्टा तस्करी इस एरिया में कर चुका है। और 60 लाख रू से ज़्यादा का व्यापार कर चुका है। यह एक अन्य आरोपी संजय ठाकुर पुत्र कुंदन निवासी निर्मण्ड उम्र 28 साल के साथ मिलकर तस्करों से पैसों का लेन देन करके चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त करता है।

जो आरोपी संजय को भी गिरफ़्तार किया गया है इसके बैंक अकाउंट से पिछले एक महीने में ही बाहरी राज्य के तस्करों के नेटवर्क को 2.5 लाख से ज़्यादा रुपए देकर 4 बार चिट्टा की खेप ख़रीदी है जो 150 ग्राम चिट्टा से भी ज़्यादा है।इसके अलावा नक़द भुगतान करके भी चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त की गई है। इन आरोपियों द्वारा मुख्यतया इस नेटवर्क के फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी जितेंदर कुमार पुत्र रोहताश निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 46 साल और विक्रम भौरिया पुत्र हवा सिंह निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 29 साल के साथ लाखों रुपयों का लेन देन किया गया है।

विक्रम ने पिछले सिर्फ़ तीन महीनों में ही 32 लाख रू से ज़्यादा की बैंक ट्रांजैक्शंस करके चिट्टा तस्करी को अंजाम दिया है। SIT ने आरोपी जितेंदर को चीका हरियाणा और आरोपी विक्रम को कैथल हरियाणा से गिरफ़्तार किया है। और इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के मुख्य सरग़ना आरोपी प्रदीप नरवाल जो कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली का एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जो पिछले 7 सालों से नशा तस्करी कर रहा है जो जितेंदर और विक्रम की गिरफ़्तारी के बाद से ही अंडरग्राउंड हो गया था और विदेश भागने के लिए इसने फ्रॉड तरीक़े से 3 जगहों से पासपोर्ट बनवाने की कोशिश भी की।

इसको गिरफ़्तार करने के लिए SIT ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई इलाक़ों में दबिश दी और गहन और तकनीकी जाँच के आधार पर इसे उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में लोकेट किया गया और शामली ज़िला पुलिस के साथ SIT ने जॉइंट ऑपरेशन करके सरग़ना आरोपी प्रदीप नरवाल पुत्र लक्ष्मण निवासी ज़िला कैथल, हरियाणा, उम्र 38 साल को भी पिछले कल गिरफ़्तार कर लिया और इसे 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इन्होंने इस साल में ही सिर्फ़ 4 बैंक खातों के माध्यम से ही नशा तस्करी करके 4.5 करोड़ से ज़्यादा की राशि अर्जित की है।

प्रदेश में चिट्टा तस्करी से करोड़ों कमाने वाले शातिर तस्कर को Solan Police ने दबोचा
मामले में पकडे गए अन्य आरोपी

इसके बैंक एकाउंट्स में लाखों रू की बड़ी बड़ी ट्रांजैक्शंस हैं। आरोपी प्रदीप आपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके ख़िलाफ़ 5 मुक़दमे पंजीकृत है जिनमें चिट्टा तस्करी के मुक़दमे में मोहाली में 120 ग्राम चिट्टा, कैथल में 70 ग्राम चिट्टा के और चोरी का एक केस हरियाणा में पंजीकृत हैं।

इस नेटवर्क में संलिप्त सभी आरोपी शातिर हैं। ये व्हट्सऐप चैट्स और वॉइस कॉल्स, बेनामी बैंक एकाउंट्स आदि का ही इस्तेमाल करते हैं। इस मुक़दमे में आरोपियों की 5 LMVs गाड़ियाँ सँलिप्त हैं जिनमें आई 20 और बोलेरो ज़ब्त की गई हैं आरोपियों से 9 मोबाइल फ़ोन,डोंगल आदि ज़ब्त किए गए हैं। इनके क़रीब 10 बैंक एकाउंट्स को फ्रीज़ किया गया है और 3 लाख रु से ज़्यादा की राशि भी ज़ब्त कर ली गई है।

इस नेटवर्क में संलिप्त आरोपियों से जुड़े हिमाचल प्रदेश के युवाओं के कनेक्शन्स को स्टडी किया गया जिसमें पाया गया कि ये आरोपी हज़ारों हिमाचली युवाओं को चिट्टा बेचते हैं। सिर्फ़ आरोपी प्रदीप के कनेक्शंस में 150 से ज़्यादा हिमाचली युवाओं को आइडेंटिफाई किया जा चुका है। माले की अभी जाँच जारी है ।

उलेखनीय है कि सोलन पुलिस द्वारा इस वर्ष अभी तक बाहरी राज्यों के 78 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 68 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 12 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है। ज़िला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी के 108 मुक़दमे दर्ज करके 231 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

गुड जॉब Solan Police: पाँच महीनों में 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को किया ध्वस्त, सलाखों के पीछे पहुंचाए 217 आरोपी

Solan Police ने बाहरी राज्यों के सोलन से गुजरने वाले पर्यटकों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

नशे के खिलाफ Solan Police की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी, NDPS के 92 मामलों में 182 आरोपी गिरफ्तार

स्पीति में प्रवेश करने वाले वाहनों से ली जाएगी SADA Development Fee, 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी सुविधा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube