Document

UP Govt Jobs 2024 : UP Police में निकली SI और ASI की बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

UP Govt Jobs 2024 : Uttar Pradesh UP Police Sub Inspector SI Confidential, Assistant Sub Inspector ASI Clerk & Accountant Recruitment 2023 Apply Online for 921 Post

करियर डेस्क |
UP Govt Jobs 2024 : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरियों की बहार आई है। हाल ही में कॉन्स्टेबल के 60000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के बाद अब राज्य में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

kips1025

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,244 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार अब यूपी पुलिस रिक्ति 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीँ अब राज्य में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा।

UP Govt Jobs 2024: के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Uttar Pradesh UP Police Sub Inspector SI Confidential, Assistant Sub Inspector ASI Clerk & Accountant Recruitment 2023 Apply Online for 921 Post के लिंक पर जाएं.
  • मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर (Confidential) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Clerk) के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है।  आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

भर्ती के लिए योग्यता
सब इंस्पेक्टर (Confidential) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Clerk) के लिए ग्रेजुएशन, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Accounts) के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन, टाइपिंग और कंप्यूटर में ओ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन फीस
सब इंस्पेक्टर (Confidential) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Clerk) के लिए वैकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी समेत सभी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 400 रुपए जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

Qatar Navy Men Case: बड़ी राहत ! मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को अब नहीं मिलेगी फांसी

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट

प्रदेश में चिट्टा तस्करी से करोड़ों कमाने वाले शातिर तस्कर को Solan Police ने दबोचा

देश में 10 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल कीमत, नए साल के पहले मोदी सरकार करेगी ऐलान

                   

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube