सोलन |
Solan News: वीएसएलएम कॉलेज आफ एजुकेशन चंडी के सभागर में खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान मे एड्स रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन जगरूकता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से आये हुऎ स्वास्थ्य शिक्षक रामकी दास शर्मा रहे।
उन्होंने सभागर में अपस्थित बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओ को इस विषय पर वीभिन्न महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया की किस प्रकार से हम एडस जैसे भयंकर रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थीयों को अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने का आह्वान किया। इसके साथ उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हुऎ विभिन्न सूक्ष्म पहलूओं की जानकारी दी।
एस अवसर पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राज मनी शर्मा जेबीटी के विभाग अध्यक्ष एचडी शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। कॉलेज स्टाफ सदस्यओं में सजीव चौहान , सपना चौहान,हुकमी दत्त, महेश शर्मा,निशा चौहान,अनूराधा ठाकुर,हितेश कुमारी, दीपिका गौतम, कुसुमलता शर्मा, रविना के साथ-साथ बीएड़ एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मीलित रहे।