Document

Hamirpur News: गश्त के दौरान कार से बरामद की 5 किलो चरस, मामला दर्ज

Hamirpur News: गश्त के दौरान कार से बरामद की 5 किलो चरस, मामला दर्ज

हमीरपुर |
Hamirpur News:
हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हमीरपुर जिला के थाना भोरंज क्षेत्र में पुलिस ने नाके के दौरान 5 किलो के लगभग चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान रतनलाल पुत्र लौट राम कुल्लू के रूप में हुई है। । पुलिस चरस तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में अब आगामी कार्रवाई कर रही है।

kips1025

गौरतलब है कि गुप्त सूचना पर जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैव सिंह और उनकी टीम ने रात 1:00 बजे के करीब 5 किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस चौकी प्रभारी अजैव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम चाब के पास गश्त पर थी तथा इस दौरान संदिग्ध तौर पर एक व्यक्ति की गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी नंबर HP-53-9399 से 5 किलो चरस बरामद की गई है। आरोपी चरस गाडी की स्टेपनी में डालकर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हैरानी इस बात की है कि हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले किसी व्यक्ति के लिए नशे की यह खेप लाई जा रही थी। हालांकि खेप को व्यक्ति तक पहुंचाने से पहले ही पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आरोपी चरस की इस खेप को कहाँ पहुँचाने वाला था।

Hamirpur News: पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगने से 5000 मुर्गे जिंदा जले

Shimla News: आधी रात को सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, कोटखाई के SDM झुलसे

प्रदेश में चिट्टा तस्करी से करोड़ों कमाने वाले शातिर तस्कर को Solan Police ने दबोचा

Kangra News: फतेहपुर भाजपा ने खोया एक मजबूत स्तम्भ, डॉ. सतीश शर्मा का अस्पताल में निधन

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories