हमीरपुर |
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हमीरपुर जिला के थाना भोरंज क्षेत्र में पुलिस ने नाके के दौरान 5 किलो के लगभग चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान रतनलाल पुत्र लौट राम कुल्लू के रूप में हुई है। । पुलिस चरस तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले में अब आगामी कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि गुप्त सूचना पर जाहू पुलिस चौकी प्रभारी अजैव सिंह और उनकी टीम ने रात 1:00 बजे के करीब 5 किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस चौकी प्रभारी अजैव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम चाब के पास गश्त पर थी तथा इस दौरान संदिग्ध तौर पर एक व्यक्ति की गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी नंबर HP-53-9399 से 5 किलो चरस बरामद की गई है। आरोपी चरस गाडी की स्टेपनी में डालकर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पकड़ी गई चरस की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हैरानी इस बात की है कि हमीरपुर से ही संबंध रखने वाले किसी व्यक्ति के लिए नशे की यह खेप लाई जा रही थी। हालांकि खेप को व्यक्ति तक पहुंचाने से पहले ही पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आरोपी चरस की इस खेप को कहाँ पहुँचाने वाला था।