Document

Happy New Year: इन शानदार हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई

happy new year 2024 wishes in hindi

Happy New Year 2024 Wishes In Hindi: साल 2023 अब इतिहास बनने वाला है। दोस्तों 31 दिसंबर 2023 को हम इस साल के आखिरी दिन को हमेशा के लिए अलविदा कहते हुए नये साल 2024 में प्रवेश करने जा रहे। नए साल का इंतजार लगभग हर कोई करता है। इसके आते ही देश से लेकर विदेश में भी रौनक छा जाती है। इस दिन हर तरफ पार्टी और मस्ती का माहौल देखने को मिलता है।

kips1025

इसलिए नये वर्ष 2024 (Happy New Year 2024) की शुरुआत से पहले आप अपने अपनों को नये वर्ष की शुभकामनाएं यहाँ दिए गये इन Best Unique Happy New Year 2024 Greetings, Happy New Year 2024 Text Messages, Happy New Year 2024 SMS, Happy New Year 2024 Quotes, Happy New Year 2024 Status, Happy New Year 2024 Shayari , Happy New Year 2024 Images, Happy New Year 2024 Gifs, Happy New Year 2024 Wallpaper के जरिये Whatsapp, FaceBook, Twitter, Pinterest इत्यादि Social Media प्लेटफार्म के माध्यम से Happy New Year 2024 Wishes In Hindi साझा करना ना भूलें।

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं सर झुका के ईश्वर से दुआ,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हों जाएँ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,
हसते मुस्कुराते रहो, सदा रहो खुशहाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यो ना आपसे शुरुआत करें..!!!
नये वर्ष साल 2024 की शुभकामनाएं

जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार
आ गया जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल..!!!

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

आप के लिए यही है शुभकामनायें हमारी
जो भी सपने सजे हैं आँखों में तुम्हारी,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए!
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामनायें

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें

“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत ले कर आएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”

Happy New Year Wishes 2024 (Happy New Year 2024 Wishes In Hindi)
Happy New Year Wishes 2024,(Happy New Year 2024 Wishes In Hindi)

नया साल आपके जीवन में सफलता,
सौभाग्य और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नया साल मुबारक!!

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।

आप के लिए यही है शुभकामनायें हमारी
जो भी सपने सजे हैं आँखों में तुम्हारी,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए!
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामनायें

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें

सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी…

सबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं॥

कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
Network Busy हो जाएगा,
तो Wish करेगा कब?
इसलिए सभी को Advance में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2024

आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे,
ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…

इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना,
दिल में यादो का चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2024 का,
अपना साथ 2024 में भी बनाये रखना…

डे बाय डे तेरी खुशियाँ हो जाये डबल,
तेरी ज़िंदगी से डिलीट हो जाये सारे ट्रबल,
ईश्वर रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
तेरे लिए न्यू ईयर हो सुपर- डुपर हिट…

नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाये आप कि किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहेरबान ऊपर वाला,
यही दुवा करता है आपका यह चाहने वाला…

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं,
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
हैप्पी न्यू ईयर

जनवरी गई, फरवरी गई, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल.
हैप्पी न्यू ईयर

इस नए साल में… जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार.
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2023 Wishes Hindi
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नए साल की शुभकामनायें!

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
Happy New year 2024

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..
New Year 2024 Wishes Hindi

भुलाकर सारे दुःख भरे पल को;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के हरपल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

न कोई राज का लम्हा किसी के पास आये,
खुदा करे के नया साल सब को रास आये,
खुशियाँ, हँसी, ख्वाहिशें, ताबीरें,
आने वाला साल आपके लिए सबकुछ दिलाये।
नए साल ही आपको हार्दिक शुभकामनायें

नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ…
हैप्पी न्यू ईयर !

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
चमको तुम ऐसे जैसे कोई खूबसूरत हसीना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में कभी
यही हैं दोस्त तेरे लिए अपनी तम्मना !
Happy New Year!!

New Year Wishes 2024 in Hindi
इस नए साल में खुशियों की बरसातें हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हो
रंजिशे नफरते मिट जायें सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो…

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!

फूल खिलते रहे जीवन की राह मे,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह मे,
हर कदम पे मिले खुशी की बहार आपको,
मै देता हुँ ऎसी नए साल की शुभकामनाये आपको…

बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है…

2024 New Year Wishes In Hindi
ज़रा सा मुस्कुरा देना, न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना, न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना, न्यू ईयर से पहले…

दुआओ की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रौशनी से
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ ..!!!
नया साल मुबारक

happy new year 2024 wishes in hindi

CRPF कमांडेट कमल सिसोदिया ने NSS शिविर में छात्राओं को सिखाए सशक्त बनने के टिप्स

Success Story: म‍िल‍िए उस शख्स से ज‍िसकी वजह से गर्म स्थानों पर भी मुमक‍िन हुई सेब की खेती

Best Business Idea: इस बिजनेस से केवल एक साल में आप बन सकते हैं करोड़पति

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube