Document

वैष्णोदेवी जाने वालो के लिए बड़ी खबर: श्राइन बोर्ड ने लागू की नई व्यवस्था, अब पर्ची से नहीं कर पाएंगे दर्शन

Vaishno Devi Latest Update for yatra

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Vaishno Devi Latest Update: आप में से कई लोग माता वैष्णो देवी के दरबार कई बार गए होंगे। जहाँ पहले लोग पर्ची दिखाकर मां के दर्शन करते थे। लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अगर आप भी नए साल पर माता वैष्णो देवी के दरबार जाने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर (Mata Vaishno Devi Yatra Update) आपके लिए बड़ी महत्वपूर्ण है।

kips1025

दरअसल, नए साल पर मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ वैष्णो देवी धाम में उमड़ रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने नई व्यवस्था की है। अब लोग दर्शन पर्ची दिखाकर मां के दर्शन नहीं कर पाएंगे, बल्कि प्रत्येक श्रद्धालु को स्पेशल स्टीकर वाला RFID कार्ड (RFID Card) उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि इस कार्ड के बिना श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आगे नहीं बढ़ पाएंगे। वे जहां हैं, उन्हें वहीं रोक लिया जाएगा। यह कार्ड चैक करने के लिए जगह-जगह टीमें तैनात कर दी गई हैं, जिन्हें सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO अंशुल गर्ग ने दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी तीर्थ के प्रशासन ने आरएफआईडी कार्ड (RFID Card) का उपयोग शुरू कर दिया है। इन कार्डों के बिना किसी को भी वैष्णो देवी दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्राइन बोर्ड प्रशासन अत्याधुनिक कार्ड स्कैनर भी लगाएगा। जो लोग ये कार्ड वापस नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आरएफआईडी प्रणाली पहले ही शुरू हो चुकी है।

आरएफआईडी कार्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भीड़ न हो। इन कार्डों के बिना पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार, आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड कटरा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर (वाईआरसी) से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Vaishno Devi Latest Update:| Darshan RFID Card Registration

Himachal News: नए साल के पहले दिन ही कैबिनेट बैठक, जानिए क्या-क्या फैसले ले सकती है सुक्खू सरकार

Himachal Tourism Department के प्रचार टेंडर में हेराफेरी के आरोप, विभाग के पूर्व निदेशक समेत चार को नोटिस

Happy New Year: इन शानदार हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS को भेजकर दें बधाई

देश में 10 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल कीमत, नए साल के पहले मोदी सरकार करेगी ऐलान

Maternity Benefit Act : हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रेग्नेंट महिलाओं को आवश्यक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने का दिया निर्देश

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories