Document

Kalka Shimla NH: न जाने, और कितनों की जान लेगा कुमारहट्टी में बना, ये फ्लाई-ओवर…

Who knows how many more lives will be taken if the flyover is built on Kalka-Shimla NH?

नवींन सूद |कुमारहट्टी
Kalka Shimla NH: कालका शिमला नेशनल हाईवे पर, फोरलेन कम्पनी द्वारा कुमारहट्टी में बने फ्लाई-ओवर के दोनों छोर, सदैव दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। अभी तक भी इन जगहों पर, आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। इस फ्लाई-ओवर के दोनों और, सर्विस लेन न होने के चलते, शिमला से कालका की और, व कालका से शिमला की ओर जाने वाले पर्यटक, असमंजस में पड़ जाते हैं।

kips1025

जानकारी के अनुसार कुमारहट्टी बाजार से,करीब 500 मीटर दूर चंडीगढ़ की तरफ से उपरोक्त फ्लाई-ओवर शुरू होता है, व कुमारहट्टी बाजार के ऊपर से होकर, सोलन की तरफ करीब 500 मीटर आगे जाकर, हाईवे पर मिल जाता है। इस फ्लाई-ओवर के साथ, दोनों और पुरानी सड़क पर यातायात की आवाजाही  दोनों तरफ की होने के कारण, जैसे ही पुरानी सड़क का ट्रैफिक फ्लाई-ओवर के समीप पहुंचता है, तो फ्लाई-ओवर पर जाने वाले वाहन, पुरानी सड़क से आने वाले वाहनों से अक्सर टकरा जाते हैं।

वहीँ कालका की ओर, फ्लाई-ओवर के शुरू होने वाले स्थान पर,अभी तक करीब पांच लोग, काल का ग्रास बन चुके हैं। व सैकड़ो वाहन आपस में टकरा चुके हैं। फोरलेन कंपनी ने दोनों और,यातायात को काबू करने के लिए, मात्र एक पीली लाइट लगाकर, अपना पल्ला झाड़ लिया है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को, यही पता नहीं चलता कि जाना किसी और है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, वह इसकी शिकायत फोरलेन बना रही कंपनी, प्रशासन व पुलिस से, अनेकों बार कर चुके हैं, पर अभी तक हुआ कुछ भी नहीं। स्थानीय ग्रामीणों ने, प्रशासन व फोरलेन निर्माता कंपनी से मांग की है कि,फ्लाईओवर के दोनों और, शीघ्र ही सर्विस लेन बनाई जाए। ताकि इस पर चल रहे वाहन चालक, सुरक्षित होकर अपने वाहन चला सके।

CRI Kasauli में हो सकेगा कोरोना जैसे वायरसों पर अनुसंधान, जल्द बनेगी BSL-3 Lab

Ram Mandir Spiritual Capital of India: राम मंदिर भारत की आध्यात्मिक राजधानी : बिंदल

CPS Appointment: हिमाचल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश, CPS को मंत्रियों के काम और सुविधाएं छोड़नी होंगी

Kalka Shimla Heritage Track पर टॉय ट्रेन फिर से शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube