प्रजासत्ता|
दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था (humanity welfare) काउंसिल द्वारा करोना आपदा को देखते हुए बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत पलासला के मोहडा ,पपलाह,ढलोह,मुडखर करलोटी के गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की संस्था के संचालक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अगले 7 दिनों तक राशन वितरित किया जाएगा इस में असमर्थ असहाय एवं गरीब परिवार तथा करोना से ग्रसित लोगों को राशन दिया जाएगा|
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पपलाह पंचायत के वेलफेयर काउंसिल के सदस्य अंकुश ठाकुर ने की उन्होंने बताया कि राशन खरीदने से लेकर लोगों तक पहुंचाने में स्वच्छता का ध्यान रखा गया है व करोना नियमों का पालन किया जा रहा है व साथ मे लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं अंकुर ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि 2 गज की दूरी व मास्क है जरूरी इस पर विशेष ध्यान दें इसमें निम्न सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें रूबीन चड्ढा रवि ठाकुर अंकुश ठाकुर अभिषेक शर्मा ,मंजू कुमारी ,सुरेश ठाकुर शिव कुमार तथा अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।