सोलन |
Solan News: सोलन जिला के पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने एक ट्रक से 15 किलो 648 ग्राम चूरा पोस्त (भूक्की) बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में सोलन जिला के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम गश्त तथा अपराध की रोकथाम हेतू कुनिहार बाजार के लिए रवाना हुई थी तो, एक गुप्त सूचना के आधार पर इस टीम द्वारा रात के समय स्यांवा बांवड़ी गाँव के पास शिमला की तरफ से आ रहे ट्रक नम्बर HP12Q-7847 से चेकिंग के लिए रोका गया।
इस दौरान ट्रक के कैबिन से प्लास्टिक लिफाफों के अंदर छुपाई कुल 15 किलो 648 ग्राम चूरा पोस्त (भूक्की) बरामद की। जिस पर थाना कुनिहार में अभियोग दिनांक 11/01/2024 ND&PS Act के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इस मामले में पकडे गए आरोपियों की पहचान ट्रक चालक अरुण कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गाँव लूणा डा0 मनलोग कला तह0 नालागढ जिला सोलन तथा मुकेश कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी कांशीपट्टा डा0 ढयावला तह0 कण्डाघाट जिला सोलन के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत के समाने पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों का 04 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। मामले में अभी जाँच जारी है। बता दें कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है की वहा नशे की यह खेप कहाँ से लाए थे और कहाँ छोडनी थी।
Mandi News : ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप
HP Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय, इन पदों पर होगी भर्ती
Solan News: कबाड़ की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
Shimla News: जयराम सरकार के Shimla Development Plan को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी