कसौली।
Solan News: राजकीय उच्च पाठशाला गुनाई (पांजी) में प्रथम वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के तौर मौजूद रहे। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि डीएसपी हेडक्वाटर शिमला विजय कुमार रघुवंसी ने शिरकत की। विद्यालय पहुंचे पर विधायक विनोद सुल्तानपुरी का अध्यापकों छात्रों और उपस्थित स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान स्कूली छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, नाटी, भांगड़ा और पंजाबी गिद्दा,की प्रस्तुतियां दी। जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। टीजीटी नरोतम वर्मा ने इस मौके पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी सबके सामने रखी। कार्यक्रम के दौरान पाठशाला में पढ़ाई और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मोरपैन लैब ने दी पाठशाला को आर्थिक मदद
मोरपैन लैब मसूलखना ने हाई स्कूल गुनाई में फर्नीचर के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। बता दें कि मोरपेन लैब सामाजिक कार्यों के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करती रहती है।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सुनकर उन्हें बड़ा हर्ष महसूस हुआ। वर्तमान और पूर्व में रहे अध्यापकों के प्रयासों से यह परिणाम निकल कर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की प्रेरणा से बच्चों ने जो उपलब्धियां हासिल की है, उसके लिए वह अध्यापकों को बधाई देते हैं। इस दौरान उन्होंने पीईटी श्याम लाल द्वारा पाठशाला के लिए दिए गए आर्थिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सराहनीय कार्य पूरे प्रदेश के अन्य लोगों के लिए भी मिसाल है। उन्होंने बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्कूल ग्राउंड के लिए 2 लाख रूपये देने की घोषणा की, इसके अलावा उन्होंने बच्चों के लिए 11 हजार की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटक नगरी कसौली से जुदा हुआ है ऐसे में यहाँ पर टूरिजम सेक्टर की बड़ी संभावनाएँ, जिससे लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। इसके अलावा उन्होंने लोगों से आवाहन किया की सरकार की सोलर प्रोजेक्ट योजना को भी अपनाए इसके लिए सरकार बड़े स्तर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है।
डीएसपी विजय कुमार ने दिया बच्चों को नशे से दूर रहने का सन्देश
स्थानीय निवासी और डीएसपी हेडक्वाटर शिमला विजय कुमार रघुवंसी ने इस मौके पर बच्चों को सन्देश देते हुए कहा कि कड़ी लगन और मेहनत से जीवन में कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति पद लेकर नहीं आता जब आप ईमानदारी और कड़ी मेहनत करते हैं तो कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। अगर आपके अन्दर की दृड इच्छा शक्ति है तो आप जीवन में कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस दौरान डीएसपी विजय कुमार रघुवंसी ने बच्चों को पढाई के साथ खेलों के महत्त्व को बताते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने का सन्देश भी दिया।
इस दौरान देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कसौली, नरोतम वर्मा, नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, श्याम लाल पीईटी, गुरमीत कौर, सविना कुमारी,सुनीता कुमारी, दुर्गा दत्त शर्मा, कोटबेजा के पूर्व प्रधान व पूर्व बीडीसी सदस्य केशवा राम, किरण बाला प्रधान कोटबेजा, पूर्व प्रधान पद्मा देवी, मनमोहन वशिष्ठ पूर्व उपप्रधान नाहरी, पतराम रघुवंशी एलटी कोटबेजा, मोहन सिंह, कर्म चंद ठाकुर उप शिक्षा निदेशक खेल विभाग हरियाणा, पुष्पेंद्र कँवर, ओम प्रकाश, सतीश कुमार, के अलावा अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Solan News: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 90 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित
VIP Number E Auction in Himachal: गाड़ी के लिए चाहिए VIP नंबर 0001 तो 22 जनवरी को शुरू होगी ई-ऑक्शन