प्रजासत्ता ब्यूरो|
Shimla Blast Case: राजधानी शिमला मिडिल बाजार के रेस्तरां में 18 जुलाई 2023 को हुए धमाके के मामले में हिमाचल पुलिस से लेकर केन्द्रीय जाँच एजेंसियों के हाथ अभी तक खाली है। हिमाचल सचिवालय के समीप मालरोड पर हुए ब्लास्ट के पीछे की क्या साजिश थी, इस बात के पीछे की गुत्थी को जाँच एजेंसियां अभी तक सुलझा नहीं पाई है।
क्या ब्लास्ट के पीछे कोई आंतकी संगठन सक्रिय था जिसने इसे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए वहां रखा था, लेकिन समय से पहले ही यह ब्लास्ट हो गया। जिस आरडीएक्स जैसी चीज के सैम्पल वहां मिले वह कहाँ से और किसके द्वारा वहां तक पहुंचाई गई। इसी तरह के कई बड़े सवाल है जिनका जबाब मिलना अभी बाकि है।
इस घटना को 6 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन हिमाचल में विस्फोटक जैसी सामग्री पहुंचने के पीछे की वजह भी सामने न आना अब तक की जाँच कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाता है। जबकि एनएसजी और देश की प्रमुख व जांच एजेंसी प्रत्यक्ष और गुप्त रूप से भी इस धमाके के बाद जाँच में जुटी रही। कई लोगों से पूछताछ के बाद भी जाँच एजेंसियां खाली हाथ है।
बता दें कि इस विस्फोट के दौरान रेस्तरां के पास से गुजर रहे नजदीकी प्लाजा होटल के मालिक अवनीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य ने अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस रहस्यमय धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हुए थे। इस मामले में हिमाचल पुलिस और हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने जाँच की तो ब्लास्ट का कारण गैस रिसाव बताया गया था।
लेकिन बाद में एनएसजी के कमाडों ने डॉग स्क्वायड और नैशनल बम डेटा सैंटर टीम के साथ घटनास्थल पर करीब 9 घंटे तक बारीकी से हर पहलू की पड़ताल की और मौके से कुछ सैंपलों को एकत्र कर सील किया था। जिसके बाद एनएसजी की रिपोर्ट में कई तथ्य सामने आए हैं। और हिमाचल रसोई रेस्तरां में हुए इस संदिग्ध धमाके की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी।
Shimla Blast Case: शिमला ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों के हाथ अभी तक खाली
ED Raid: हरियाणा, पंजाब सहित हिमाचल के ठिकानों पर ईडी की रेड
Ram Murti In Shimla: राजधानी शिमला के जाखू में जल्द लगेगी भगवान श्री राम की 111 फीट ऊंची मूर्ति
Himachal News: बड़ी ख़बर! गेस्ट शिक्षक भर्ती नीति पर आगामी आदेशों तक रोक
Solan News: धर्मपुर में राजस्थान परिवहन निगम की बस और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत