प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर आमजन के लिए खुल गया है। ऐसे में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है। रामलला के दर्शन को आतुर भक्त कड़ाके की ठंड, अपने आराम की परवाह किए बिना बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं
अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के (Ayodhya Ram Mandir) दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और हर कोई सिर्फ रामलला के दर्शन की आस लेकर आया है। मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
राम मंदिर और मंदिर परिसर (Ayodhya Ram Mandir) भक्तों से खचाखच भर गया है। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ जय श्री राम और सियाराम के नारे सुनाई दे रहे हैं। बड़ी संख्या में आए भक्तों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भी मुश्किलें आ रही हैं।
रामलला के दर्शन के लिए इतनी भीड़ उमड़ रही है जिसका प्रशासन को भी अंदाजा नहीं था। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों को पहले दिन दर्शन के लिए 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, करीब 5 से 6 लाख लोग राम मंदिर पहुंच चुके हैं। अभी भी लोगों का अयोध्या पहुंचना जारी है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Devotees gather in large numbers at Shri Ram temple on the first day after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/EGo9yr9sXS
— ANI (@ANI) January 23, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाहर हैं। सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं। इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, हर दिन रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुलेगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे. दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे. पास के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
Bollywood Spice Baddi को देगा क्वालिटी फूड और फाइव स्टार सुविधाएं
Taxi Operators Protest in Shimla: टैक्स बढ़ाने के विरोध में शिमला में टैक्सी ऑपरेटर्स का “हल्ला बोल”