Document

Natural Hair Growth Tips: लंबे और मजबूत बाल चाहिए तो आजमाएं ये आसान तरीके, चमक भी आएगी

Natural Hair Growth Tips

Natural Hair Growth Tips : बाल हमारी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल लंबे और घने हों। इसके लिए वे कोई न कोई नया तरीका अपनाती रहती हैं। इसके बावजूद भी कुछ लड़कियां ही अपने बालों को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नजर आती हैं।

kips

कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी लंबे बाल पाना एक सपना बन ही रह जाता है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप भी लंबे बाल पा सकेंगी। इन टिप्स को फॉलो करने से पहले संबंधि विषय के एक्सपर्ट्स भी एक बार आप सलाह ले सकते हैं।

जानें, बालों को तेजी से बढ़ाने और स्वस्थ बनाने के आसान तरीके…(Natural Hair Growth Tips)

1. ट्रिमिंग जरूर कराएं
बालों को लंबा करने के लिए कम से कम 8 से 10 हफ्तों के बाद ट्रिमिंग जरूर कराएं। ऐसा करने से बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। गर्मियों के मौसम में प्रदूषण और सूरज की किरणों से बाल डैमेज हो जाते हैं, जिससे स्प्लिट एंड्स हो जाते हैं। ये स्प्लिट एंड्स बालों को बढ़ने से रोकते हैं, इसलिए ट्रिम कराते रहना चाहिए।

2.बालों को ठंडे पानी से धोएं
शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोएं। गर्म पानी के बजाय, अपने बालों को धोने के लिए हमेशा सादे पानी या फिर गुनगुने पानी का उपयोग करें। हालांकि, गुनगुने पानी के उपयोग से भी बालों की गुणवत्ता में कमी आती है और नेचुरल ऑयल सूख जाता है। इससे बाल अपनी नमी खो देते हैं और ड्राय दिखने लगते हैं। यदि आप ठंडे पानी से बालों को नहीं धो सकतीं, तो पानी को हल्‍का गरम करके बाल धोएं।

3. गर्म तेल से मसाज करें
हेल्दी बालों के लिए हफ्ते में एक बार गर्म तेल से मसाज करना बहुत जरूरी होता है। तेल की मसाज करने से झड़ते बालों की समस्या से भी राहत मिलती है। आप अगर अपने बालों को जल्दी लंबा बनाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बालों में नारियल या जैतुन के तेल की मसाज करें।

4. बालों में कंघी करना फायदेमंद
तेल की मसाज के अलावा बालों में कंघी करना भी फायदेमंद है। इसके लिए सही कंघी का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। कंघी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से होता है। सोने से पहले कंघी जरूर करें। इससे जड़े मजबूत होती हैं और बाल भी जल्दी लंबे होते हैं।

5. कंडीशनिंग जरूरी है
बालों को जड़ों से मजबूत और घना बनाने के लिए कंडीशनिंग बेहद जरूरी है। कंडीशनिंग नहीं होने से बालों के निचले हिस्से को ठीक तरह से पोषण नहीं मिल पाता है। इसलिए बालों को कंडीशन करना बेहद जरूरी होता है।

6. कंडीशनर का प्रयोग करें
अक्सर सलाह दी जाती है कि बालों को हेल्दी बनाए रखने और डैमेज से बचाने में कंडीशनर बहुत मदद करता है, इसलिए शैंपू के बाद बालों को सूट करने वाला कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए। एक अच्छा कंडीशनर आपके बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है। कंडीशनर बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मददगार साबित होता है। इसके लिए सबसे पहले बालों को शैंपू से अच्छे से धोएं। अगर ऑइल लगाया है तो दो बार वॉश करते हुए स्कैल्प और बालों को साफ करें ताकि कंडीशनर का असर हो सके। अब हाथ पर कंडीशनर लें और दोनों हथेलियों पर मल लें। कंडीशनर की मात्रा बालों की लेंथ के अनुसार लें, ताकि यह कम न पड़े। ध्यान रहे कि कंडीशनर को आप स्कैल्प पर न लगाएं।

Health Tips: जानिए! गिलोय (Giloy) के औषधीय गुण एवं फायदे

Central University of Himachal Pradesh: रणधीर ने सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्य को रोकने की मंशा..

Una News : सीएम सुक्खू ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए शिलान्यास

Himachal News : सीएम सुक्खू बोले- विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी है तो, उसे दिखाएं जयराम..

Hamirpur to Vrindavan Bus Service: हमीरपुर से वृंदावन के लिए किया बस सेवा शुरू, इतना होगा किराया

Himachal News : सीएम सुक्खू बोले- विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी है तो, उसे दिखाएं जयराम..

Natural Hair Growth Tips | Hair Growth Tips

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube