Document

मंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 68 बीघा जमीन पर अफ़िम के 15 लाख पौधे बरामद

मंडी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 68 बीघा जमीन पर अफ़िम के 15 लाख पौधे बरामद

प्रजासता|
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पुलिस ने अफीम की एक और बड़ी खेती का पर्दाफाश करते हुए 66 बीघा से ज्यादा भूमि पर उगाए गए 15 लाख से ज्यादा अफीम के पौधों को नष्ट करने में सफलता हासिल की है| अफीम की खेती को नष्ट करने की यह प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

kips

मिली जानकारी अनुसार पधर उपमंडल के टिक्कन क्षेत्र से पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने डीएसपीपधर लोकेंद्र नेगी और एचएचओ पधर की अगुवाई में टीमें मौके पर भेजी| साढ़े पांच घंटों की कठीन चढ़ाई चढ़ने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां 68 बीघा से अधिक सरकारी और निजी भूमि पर अफीम की बहुत बड़ी खेती की गई थी|

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अफीम के पौधों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और यह कार्रवाई बीती रात करीब 1 बजे तक जारी रही. वहीं इस दौरान इलाका पटवारी और पंचायत प्रधान भी मौजूद रहे| पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज करके 15 लाख से ज्यादा अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube