Document

Mandi News: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नम्बर चार के पार्षद की सदस्यता बरकार, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Mandi News

सुंदरनगर|
Mandi News: प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नम्बर -4 के पार्षद की सदस्यता एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद बरकार रही। तीन साल पहले नगर परिषद के चार नम्बर वार्ड से निर्वाचित शिव सिंह सेन के खिलाफ चुनाव याचिका एसडीएम सुंदरनगर की कोर्ट में महेश्वर सिह सेन उर्फ मनु के द्वारा दायर की गई थी। यह मामला तीन साल से एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन था। जिस पर फैसला देते हुए एसडीएम ने वार्ड नम्बर चार के पार्षद पर लगे आरोपो को खारिज करते हुए शिव सिंह सेन की सदस्यता बरकार रखी।

kips

वार्ड नम्बर चार के पार्षद शिव सिंह सेन ने बताया कि शिकायतकर्ता की और से पूर्ण सिंह सेन,लाल सिंह राणा पैरवी कर रहे थे जबकि उनकी और से जगत सिंह चंदेल ने पैरवी की।उन्होंने कहा कि यह वार्ड की जनता के सहयोग, स्नेह व आशीर्वाद का ही फल है कि मुझे बतौर नगर परिषद सुंदरनगर के पार्षद की जिम्मेवारी संभाली हैं।

उन्होंने कहा कि उनके विरुद जो चुनाव याचिका दायर की गई वह राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई थी लेकिन आज न्यायालय में सत्य की जीत हुई है। यह जीत मेरी जीत नहीं हुई है । यह समस्त बार्ड निवासियों की जीत है। इसके लिए मैं सभी बार्ड निवासीयों का अभार प्रकट करता हूं और जो जिम्मेवारियां उन्हें सौंपी गई हैं उन्हें निभाता रहूंगा । इस मौके पर उनकी जीत पर नगर परिषद के पदाधिकारियो ने भी खुशी जताई है।

Big Breaking! हिमाचल सीएम सुक्खू ने मीडिया के सामने आकर कहा मैंने नहीं दिया इस्तीफा, भाजपा ने फैलाई अफवाह..

HP Budget Session : भाजपा के 15 विधायक निष्कासित, विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप

Congress MLA Threatened : क्या गोल्डी बराड़ के फोन से बदले कांग्रेस के विधायक, क्या था फोन पर धमकी का मामला ..?

Himachal To Ayodhya Train: 4 मार्च को हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों की दूसरी ट्रेन अंब से चलेगी : कटवाल

Himachal News: हिमाचल CM सुक्‍खू की जा सकती है कुर्सी, बागी हुए विधायकों ने रखी यह शर्त

Mandi News: सुन्दरनगर से डेहर निजी बसें नहीं चल रही अपने रूट पर, लोंगो की शिकायत पर विभाग ने किया 12 हजार का चालान

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube