Document

एसडीएम कसौली को जोहड़जी दरबार की तरफ से सिरोपा भेंटकर किया गया सम्मानित

उत्तर भारत का प्रसिद्ध ऐतिहासिक जोहड़जी (मेहलोग) मेला इस वर्ष 2 अप्रैल से पूरी धार्मिक मान्यता और श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले का पहला सप्ताह देशी ( पंजाब से आए) तथा दूसरा सप्ताह पहाड़ी संगत के नाम रहता है।

kips1025

एसडीएम कसौली नारायण सिंह चौहान ने जोहड़जी पहुंचकर मेले के सभी प्रबंधो व व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर जोहड़जी दरबार की तरफ से उन्हें सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि विकास खंड पट्टा मेहलोग के तहत बाड़ियाँ पंचायत के अधीन मेहलोग क्षेत्र में 2 सप्ताह तक लगने वाला यह मेला जिला सोलन का सबसे बड़ा मेला है। यह मेला पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली के लाखों श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का प्रतीक है। हिंदू- सिख एकता के प्रतीक हैं।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube