Document

Iphone 16 Series Design: जाने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट, ऐसे दिखेंगे iPhone 16 और iPhone 16 Pro

Iphone 16 Series

iphone 16 series design: भारत में आईफोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि Apple iPhone 16 सीरीज को लेकर चर्चाओं में है। आए दिन इसको लेकर नई-नई खबरे सामने आती रहती है। अब नई जानकारी सामने आई है कि iPhone 16 सीरीज के डमी यूनिट पेश किए गए है।

kips1025

जैसा कि हम जानते हैं कि एपल अपनी नई आईफोन सीरीज को लाने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में इन डिवाइसको लेकर कोई भी जानकारी बहुत खास होती है। Apple हर साल सितंबर महीने में नए iPhones को लॉन्च करता है। एपल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी अभी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से कम से कम पांच महीने दूर हैं। है। इस सीरीज के तहत आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च होंगे।

लेकिन लांच में पहले ही डिजाइन, चिपसेट से लेकर कीमत तक सबकुछ लीक हो गया है। हालांकि Apple ने अभी तक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन यह इवेंट हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में ही हो सकता है। आइये इस नई सीरीज से जुड़े सभी लीक्स के बारे में जानते हैं।


इस बार लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Apple iPhone 16 सीरीज के डिजाइन में कुछ बदलाव करेगा। कंपनी iPhone 16 और iPhone 16 प्लस मॉडल के कैमरा लेआउट को ऑल न्यू डिजाइन में पेश करेगा। अब तक की रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी फोन में एक कैप्चर बटन भी पेश करेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह बटन यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में काफी मदद करेगा।

इसके अलावा, पिछले कुछ समय से रेगुलर मॉडल्स में एक्शन बटन को ऐड करने की भी बात कही जा रही है, जो अभी तक हमें सिर्फ प्रो मॉडल पर देखने को मिलता है। iPhone 15 सीरीज की तरह iPhone 16 मॉडल पर भी हमें एक पंच-होल डिस्प्ले देखने की मिल सकती है।

Iphone 16 Series में मिलेगा A18 प्रो चिपसेट

चिपसेट की बात करें तो इस बार iPhone 16 Pro में A18 प्रो चिपसेट देखने को मिल सकता है, जबकि रेगुलर मॉडल के चिपसेट कॉन्फ़िगरेशन को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 16 और 16 प्लस में A17 चिप मिल सकता है।

Iphone 16 Series बड़े डिस्प्ले के साथ होंगे लॉन्च

वहीं आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार इन्हें बड़े डिस्प्ले के साथ पेश करेगी, जिसमें प्रो मॉडल में 6.3 इंच की स्क्रीन और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ का कहना है कि साइज बढ़ने कि वजह से इन्हें ज्यादा देर तक होल्ड करने में दिक्क्त भी हो सकती है। वहीं iPhone 16 और 16 Plus में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इस बार iPhone 16 में भी 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

Iphone 16 Series Prices (संभावित)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 16 सीरीज की कीमत की बात करें तो iPhone 16 SE Plus के 256GB वैरिएंट का प्राइस $799 यानी लगभग 66,000 रुपये हो सकता है। वहीं 256GB स्टोरेज वाले रेगुलर iPhone 16 का प्राइस $699 होने की बात कही जा रही है। जबकि iPhone 16 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत $999 यानी लगभग 83,000 रुपये होने की संभावना है।

iPhone 16 Pro Max 256GB मॉडल को कंपनी $1099 यानी लगभग 91,000 रुपये में पेश कर सकती है। हालांकि ये सभी कीमतें US मार्केट की हैं। भारत में रेगुलर iPhone 16 का प्राइस 79,990 से शुरू हो सकता है।

हमीरपुर की जनता की भावनाओं से खेले जिला के व्यापारी विधायक :- राजीव राणा

Gold Silver Rate Today: सोने के साथ चाँदी के दाम में फिर से तेज़ी

DGP Sanjay Kundu बोले-चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया और UPI के माध्यम से होने वाले लेन-देन पर भी नजर

Benefits of Kachnar: औषधीय गुणों की खान है कचनार, ब्लड प्रेशर, शूगर, बैड कोलस्ट्रोल के लिए अचूक रामबाण दवाई

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube