Document

Kullu News: HRTC बस हुई हादसे का शिकार, 26 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

Kullu News

कुल्लू |
Kullu News : शिमला जिले के रामपुर डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर सडक के किनारे पर लटक गई।  इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस संख्या एचपी06-8196 जो अपने रूट पोखरी से आनी वापिस जा रही थी, कंडाधार से लगभग 100 मीटर पिछे बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई।

kips1025

हादसे के दौरान बस में तकरीबन 26 सवारियां बैठी थी जो आनी आ रही थी। हादसे में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सडक पर ही रुक गई जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में बैठी सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के पीछे की वजह क्या रही इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीँ आनी इस घटना को लेकर आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने अपने सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि “आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की बस संख्या एचपी-06 8196 जो अपने रूट पोखरी से आनी वापिस जा रही थी, कंडाधार से लगभग 100 मीटर पिछे बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। बस में तकरीबन 26 सवारियां बैठी थी जो आनी आ रही थी । किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची है और सभी सुरक्षित है। बस अनियत्रिंत होने की वजह पर हमने विभागीय अधिकारीयों को पूरी छानबीन करने के आदेश दिए हैं। भविष्य में कोई दुर्घटना ना घटे इसके लिए अधिकारियों को पहले से ही सचेत होने के आदेश दिए हैं। भगवान की कृप्पा से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में बैठी सवारियां बाल – बाल बच गई ।”

Himachal News: हिमाचल राज्यसभा चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Iphone 16 Series Design: जाने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट, ऐसे दिखेंगे iPhone 16 और iPhone 16 Pro

DGP Sanjay Kundu बोले-चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया और UPI के माध्यम से होने वाले लेन-देन पर भी नजर

Kullu News: पंचायत सचिव के घर निर्माण में हो रहा था सरकरी सीमेंट का इस्तेमाल, विजिलेंस ने किया पर्दाफाश

Kullu News: बंजार के घियागी में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच बच्चे घायल

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube