Document

Post Office RD Interest Rate 2024 : पोस्ट ऑफिस की इस RD Scheme में हर महीने करे निवेश, मैच्योरिटी पर बन जाओगे लखपति..!

Post Office RD Interest Rate 2024

Post Office RD Interest Rate 2024: पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD scheme) में आप हर महीने छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। क्योंकि सुरक्षित निवेश के साथ बेहतरीन रिटर्न देने के मामले में पोस्ट ऑफिस स्कीम कई लोगों की पहली पसंद है। अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा (आरडी) योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

kips1025

डाकघर (Post Office RD scheme) में निवेश करके आप किसी भी प्रकार के जोखिम से भी बच सकते है क्योंकि इसमें निवेश के बाद में आपके पैसे पूर्ण रूप से सुरक्षित रहते है और आपको डाकघर की तरफ से समय पर मच्योरिटी का लाभ भी देता है। चलिए इस आर्टिकल में जानते है डाकघर की एक खास स्कीम के बारे में जिसमे निवेश करने के बाद में आपको लाखों रूपए का रिटर्न मिलने वाला है।

Post Office RD Interest Rate 2024

अगर आप भी नौकरी करते हैं और अपनी सैलरी से छोटी-छोटी रकम बचाकर बड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आरडी योजना में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के तहत निवेश करके आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। डाकघर लघु बचत योजना की ब्याज दरें (Post Office RD Interest Rate 2024) सरकार तिमाही आधार पर तय करती है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में सरकार ने लघु बचत योजना की ब्याज दरें तय कर दी।

सरकार ने अप्रैल से जुलाई 2024 के बीच पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी स्कीम पर ब्याज दर 6.7 फीसदी तय की है। पहले ब्याज दर 6.5 फीसदी थी, यानी अब निवेश के लिए पहले से ज्यादा फंड जुटाया जा सकेगा। नई दरें 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 तक लागू कर दी गई हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में छोटी रकम निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

निवेश और ब्याज की गणना

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD scheme) में निवेश और ब्याज की गणना के मुताबिक, अगर आप इस स्कीम में 5 साल तक हर महीने 5,000 रुपये निवेश करते हैं तो इसकी मैच्योरिटी अवधि यानी 5 साल में 3 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। वहीं, इस रकम पर आपको 6.7 फीसदी की दर से 56,830 रुपये ब्याज (Post Office RD Interest Rate) के रूप में मिलेंगे। यानी 5 साल में आपका कुल फंड 3 लाख 56,830 रुपये हो जाएगा।

अगर आप आरडी अकाउंट को 5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं तो 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6 लाख रुपये होगी, इसके साथ ही जमा रकम पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज की रकम 2 लाख 54,272 रुपये होगी। इस हिसाब से 10 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर आपको 8 लाख 54,272 रुपये मिलेंगे।

कैसे मिलेगा 10 लाख का रिटर्न कैसे मिलेगा

डाकघर की इस स्कीम (Post Office RD scheme) में निवेश करने के बाद में आप आसानी से 10 लाख रूपए का रिटर्न ले सकते है। आपको बता दें की 10 लाख का रिटर्न लेने के लिए आपको हर महीने के हिसाब से 6000 रूपए का निवेश करना होगा और ये निवेश आपको पुरे 10 साल की समय अवधि के लिए करना होगा 10 साल की अवधी तक जब आप हर महीने 6000 का निवेश करेंगे तो आपके द्वारा किया गया निवेश 7 लाख 20 हजार रूपए का हो जाता है। अब इस पैसे पर आपको डाकघर की तरफ से 6.7 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। इस ब्याज दर के अनुसार आपको 10 साल के बाद में डाकघर 10 लाख 25 हजार 131 रूपए का मच्योरिटी लाभ देता है।

निवेश की सीमा

डाकघर की आरडी स्कीम (Post Office RD Interest Rate 2024) में वैसे तो आप 100 रूपए महीना के निवेश से भी शुरुआत कर सकते है लेकिन कम निवेश में आपको मच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट भी कम ही मिलता है। 100 रूपए महीना निवेश मिनिमम है और अधिकतम निवेश की सिमा का निर्धारण नहीं किया गया है इसलिए आप अधिक जितने चाहे उतने रूपए डाकघर की इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस ,Post Office RD Interest Rate
Post Office RD Interest Rate

निवेश की सीमा अवधी

अवधी की बात करें तो इस स्कीम (Post Office RD Interest Rate 2024) में आप 5 साल के लिए भी निवेश कर सकते है लेकिन अगर आप और ज्यादा समय अवधी के लिए अगर निवेश करेंगेतो आपको अधिक बेनिफिट मिलेगा। इसलिए आप अगर 10 लाख का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको 10 साल की अवधी के लिए इसमें निवेश करना ही होगा

आरडी योजना के लिए पात्रता

भारत का हर नागरिक डाकघर आरडी योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस ( Post Office RD Interest Rate 2024) के तहत निवेश के पात्र होंगे।

नोट:- हम अपने सभी पाठकों की जानकारी के लिए डाकघर, बैंक और अन्य वित्तीय योजनाओं की जानकारी देते है लेकिन ये निवेश करने की सलाह नहीं है।

Una News: ऊना में पत्नी को जिंदा जलाने का मामला, पति गिरफ्तार

Munhaason se Chhutakaara: गर्मियों के दिनों में नहीं निकलेंगे मुंहासे, अपनाएं ये टिप्स

Manki Point Hanuman Temple Kasauli : संजीवनी बूटी लाते समय कसौली की इस ऊंची पहाड़ी पर टिका था हनुमानजी का दायां पांव

Eid Mubarak Mehndi Designs: आप भी ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं

Himachal: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई तय

Indian Navy Recruitment 2024: नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

Baba Ramdev Supreme Court Hearing Updates: सुप्रीम कोर्ट की रामदेव पर सख्त टिप्पणी, कहा- आपकी माफी स्वीकार नहीं !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube