Document

Solan News: पति ने गला दबा कर की थी पत्नी की हत्या, पूछताछ में गुनाह कबूला

Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

सोलन |
Solan News; सोलन जिला के सपरून में संदिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत मामले में पुलिस ने मृतक रशमी देवी के पति अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना गुनाह भी काबुल कर लिया है। मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर पति से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

kips1025

मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने बताया है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हुई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इस दौरान आरोपीपति ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या था मामला
पुलिस को 13 अप्रैल 2024 को समय 10.10 बजे सुबह थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि अस्पताल सोलन में एक महिला को मृत अवस्था में लेकर आए है जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी सपरुन की टीम को हालात तस्दीक हेतु अस्पताल सोलन भेजा गया था। जहां पर एक महिला रशमी पत्नी अश्वनी कुमार निवासी कलीन डा0 सपरुन सोलन को मृत अवस्था में इसके परिजन RH सोलन लाये थे। क्योंकि मृतिका के मायके के लोग बिजनौर उतर प्रदेश में रहते है जिनसे सम्पर्क करके उनके आने तक शव का पोस्टमार्टम न किया गया। जिस कारण मृतिका के शव को शवगृह में रखा गया।

14 अप्रैल को मृतिका के परिजनों के आने के पश्चात शव का निरीक्षण किया गया तथा पाया कि मृतिका के गले में खरोंच के निशान हैं तथा चिकित्साधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु IGMC SHIMLA भेजा गया। सोलन अस्पताल में मृतिका के भाई ने अपना ब्यान कलमबन्द करवाया जिसपर मामला पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा में संदेह के आधार पर मृतिका के पति अशवनी को डिटेन किया गया है जिसने पूछताछ में अपना गुनाह काबुल कर लिया है।

मेला पट्टाघाट मे मुख्य अतिथि ओम आर्य ने कबड्डी और कुश्तियां के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत

Fastest Charging EV Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज में 126km की सिटी ड्राइव रेंज वाला थ्री-व्हीलर, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज

Fastest Charging EV Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज में 126km की सिटी ड्राइव रेंज वाला थ्री-व्हीलर, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज

Himachal News: हमीरपुर से वृंदावन जा रही HRTC बस हुई हादसे का शिकार, 15 से अधिक यात्री घायल

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube