JNK India IPO Review: देश की लीडिंग हीटिंग इक्विपमेंट कंपनी JNK India Limited भी अपना आईपीओ (JNK India IPO) ला रही है। यह आईपीओ 23 अप्रैल को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 अप्रैल को बंद होगा।
JNK India Limited ने इस आईपीओ (JNK India IPO) के लिए 2 रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर के लिए 395 रुपए से लेकर 415 रुपए तक प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में 300 करोड़ रुपये तक की फ्रेश इक्विटी और 84.2 लाख रुपये तक के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
JNK India IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग
आईपीओ (JNK India IPO) के शेयर्स का अलॉटमेंट शुक्रवार (26 अप्रैल) को किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद कंपनी सोमवार (29 अप्रैल) को रिफंड का प्रोसेस शुरू कर देगी. जबकि मंगलवार (30 अप्रैल) को कंपनी का शेयर प्राइस BSE और NSE पर लिस्टेड हो जाएगा.
ऑफर-फॉर-सेल के जरिए (JNK India IPO) गौतम रामपेली (1,122,807 शेयर्स तक), जेएनके ग्लोबल कंपनी लिमिटेड (2,432,749 शेयर्स तक), मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (4,397,661 शेयर्स तक) और इंडीविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर मिलिंद जोशी (467,835 शेयर्स तक) कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
क्या करती है JNK India Limited कंपनी?
JNK India Limited एक हीटिंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसमें रिफॉर्मर्स, क्रैकिंग फर्नेस और प्रोसेस फायर्ड हीटर शामिल हैं। इन इक्विपमेट्स की जरूरत पेट्रोकेमिकल, फर्टिलाइजर, और ऑयल एंड गैस रिफाइनरिज जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में होती है। कंपनी हीटिंग इक्विपमेंट को डेवलप, इंजीनियर, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, इंस्टॉल और कमीशन करने की एबिलिटी के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में सर्विस प्रोवाइड करती है।
कंपनी भारत में अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त हीटर कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2023 में नए ऑर्डर बुकिंग के मामले में, इस सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 27% है। तेल और गैस रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल, उर्वरक, हाइड्रोजन और मेथनॉल संयंत्र जैसे प्रक्रिया उद्योगों में इसके हीटिंग उपकरण की आवश्यकता होती है। भारतीय हीटिंग उपकरण बाजार में सात कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिनमें जेएनके इंडिया और थर्मैक्स सबसे प्रमुख कंपनियां हैं।
उप मुख्यमंत्री की बेटी Aastha Agnihotri ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर
RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू