Document

Kangra News: बीएसएफ में तैनात कांगड़ा जिला के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

Kangra News: बीएसएफ में तैनात कांगड़ा जिला के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पँचायत गोलवां के सथेरा गांव के बीएसएफ के जवान हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनने के उपरांत परिवार जन बेहद सदमे में हैं।

kips1025

सुनील कुमार उम्र लगभग 41 वर्ष पुत्र स्व.भान सिंह लगभग 22 वर्ष पहले 2002 में बीएसएफ में भर्ती में हुए थे। वो अपने पीछे बड़ा बेटा आकर्ष 10 वर्ष, छोटा बेटा समन्यू 5 वर्ष, पत्नी सुनीता कुमारी व माता पवन कौर छोड़ गए हैं। जवान सुनील कुमार उर्फ गोल्डी काफी मिलनसार स्वभाव के थे और क्षेत्र में सभी के चहेते थे।

ज्ञात रहे कि चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई संजीव कुमार भी अचानक ह्रदय गति रुकने से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। जबकि जवान सुनील कुमार के पिता भान सिंह की भी बीते वर्ष ही मृत्यु हो गई थी। ऐसे में जवान सुनील कुमार की ह्रदय गति रुकने से हुई अचानक मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया हैं।

हैड कांस्टेबल सुनील कुमार बीते कुछ महीने पहले ही बेटे को चोट लगने की वजह से छुट्टी लेकर घर आए थे और इलाज उपरांत फिर से ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। पत्नी सुनीता कुमारी अपने पति को अचानक मौत से बेहद सदमे में हैं। पति के बिना नन्हें बच्चों की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल होगा।

वहीं माता पवन कौर की आंखों के सामने कुछ ही समय में यूं दो जवान बेटों व पति का संसार को छोड़कर चले जाने सिर पर बड़ा पहाड़ गिरने से कम नहीं है। हैड कांस्टेबल सुनील कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सथेरा में शनिवार को पहुँचने की संभावना है।

Kangra News: बीएसएफ में तैनात कांगड़ा जिला के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

Aprilia new bikes launched in India: भारतीय बाजार में अप्रीलिया ने लॉन्च की नई बाइक्स अप्रीलिया RS660 और ट्यूनो 660

JNK India IPO Review: इस दिन खुल जाएगा JNK India का आईपीओ, डिटेल्स चेक करें

EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर

Kangra News: इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 143 करोड़ रुपये की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube