Document

Himachal Weather: बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

Himachal Weather

Himachal Weather News: हिमाचल में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने काफी तबाही मचाई है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को बिजली गिरने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके परिणामस्वरूप पेड़ उखड़ गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं प्रदेश में बारिश और ओलों की चपेट में किसानों की पक्की पकाई फसल भी आ रही है।

kips1025

मनाली और गगरेट में पेड़ गिरने से गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। मनाली में दस गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस दौरान एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। गगरेट में तीन गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है। शिमला में ओलावृष्टि से सेब के बागीचों को नुकसान पहुंचा है।नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत कलेड में गुरुवार रात आसमानी बिजली गिरने से तीन गोशालाएं जलकर राख हो गई। आग लगने के समय गोशालाओं में मवेशी मौजूद थे, लेकिन गांववासियों के सहयोग से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।इसके आलावा कई अन्य जगहों से भी नुकसान होने की खबरें है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक राज्य के मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बारिश या हिमपात होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने 22 और 23 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, जिले शामिल हैं।

तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान
प्रदेश के निचले क्षेत्रों में अधिकांश लोगों ने गेहूं की फसल काट ली है और वे थ्रेशिंग के इंतजार में थे। लेकिन तूफान व वर्षा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मजबूरी में उन्हें गेहूं की फसल के खेतों में ढेर लगाने पड़े हैं। ऊपरी क्षेत्रों में अभी गेहूं की फसल कच्ची है लेकिन तूफान के कारण खेतों में बिछ गई है। बार बार मौसम खराब होने के कारण तेज आंधी और बारिश हो रही है। जिससे पकी फसल खेतों में गिर जा रही है। अगर मौसम इस तरह आगे भी रहता है तो किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है।

Himachal News: इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान योजना के फार्म जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकती महिलाएं

Una News: ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के जंगल में पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव

Himachal Weather: IMD ने बताया हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानिए किस दिन होगी बारिश और बर्फबारी

Kangra News: बीएसएफ में तैनात कांगड़ा जिला के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार का नागालैंड में हृदय गति रुकने से निधन

RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू

Ram Lalla Surya Tilak : रामलला का सूर्य तिलक हुआ, देखिए अद्भुत वीडियो

Himachal Weather |

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories