कांगड़ा |
Kangra News: कांगड़ा जिले की गंगोट पंचायत के गांव मोइन में एक दुखद घटना घटी है। यहां तूफान चलने की वजह से शाम लाल के घर का लैंटर गिर गया और आंगन में खेल रही तीन साल की बच्ची के सिर पर ईंट जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बच्ची का नाम आयशाना था और अपनी नानी के घर आई हुई थी। घटना के बाद मौके पर देहरा पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है जब ये हादसा हुआ तो बच्ची आंगन में खेल रही थी तभी लैंटर की दीवार अचानक गिर गई और नीचे खेल रही बच्ची के सिर पर ईंट जा गिरी जिसके कारण मासूम मौके पर ही मौत हो गई।
बच्ची की मौत से पूरे घर में मातम का माहौल छा गया है। दरअसल, दिल्ली से कांगड़ा जिले के मोइन गांव में अपने परिवार के साथ 3 साल की मासूम बच्ची अपनी नानी के घर आई थी। मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव शर्मा ने बताया की बच्ची की दुखद मौत से हर कोई इलाके में स्तब्ध है। तेज तूफान बच्ची की मौत का कारण बन गया।
Solan News: पुलिस ने 1.5 किलोग्राम चरस सहित दबोचा कार चालक
AICC मेंबर और हिमाचल के सह प्रभारी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Kangra News: भवारना में 50 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिया के नीचे मिला शव